एप्पल आज के इवेंट में 2018 के iPhone लाइनअप लॉन्च करने के लिए तैयार है जहां कुछ अन्य प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है। अभी इन प्रोडक्ट्स की कीमत और स्पेक्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है।
आज एप्पल कैलिफोर्निया में आयोजित इवेंट में अपने नए iPhones का लाइनअप लॉन्च करने के लिए तैयार है और साथ ही कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करेगी। अगर आप एप्पल फैन हैं तो इस इवेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे। पिछले साल की तरह कंपनी Cupertino California के स्टीव जॉब्स थिएटर में इवेंट का आयोजन करेगी। यह इवेंट 10:00AM PDT, यानी भारत में रात 10:30 बजे शुरू होगा।
जो यूज़र्स लाइव इवेंट देखना चाहते हैं वो एप्पल की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। कंपनी इस साल ट्विटर पर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। इस साल एप्पल का इवेंट काफी बड़ा होने वाला है। पिछले कई महीनों से ख़बरें आ रही हैं कि इस साल कंपनी तीन आईफोन लॉन्च करेगी। लीक्स के अनुसार, इन तीन फोंस के नाम iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR/ iPhone 9 होंगे। इन फोंस को पिछले साल के iPhone X के समान डिज़ाइन दिया जाएगा, तथा iPhone XS और iPhone XS Max में OLED स्क्रीन मौजूद होगी। iPhone XS में 5.8 इंच की डिस्प्ले मौजूद , वहीं iPhone XS Max 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा और तीसरा iPhone 6.1 इंच की LCD स्क्रीन के साथ आएगा और यह एक किफायती वैरिएंट होगा।
नए iPhones के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि Apple Watch Series 4 को भी लॉन्च किया जाएगा, जो बड़ी स्क्रीन और कुछ नए हेल्थ मोनिटरिंग फीचर्स के साथ आएगा। एप्पल के नए वायरलेस चार्जिंग एयरपॉड्स को भी एयरपॉवर चार्जिंग मेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा एप्पल नए बेज़ेललेस आईपैड प्रो लाइनअप को किफायती मैकबुक के साथ लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इन डिवाइसेज के बार में इससे अधिक जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।