OnePlus 13 5g
Amazon Great Indian Festival 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यह सेल एक हफ्ते बाद शुरू होने जा रही है और इसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य गैजेट्स पर शानदार डील्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे। सेल 23 सितम्बर से शुरू हो रही है, इसके अलावा अगर किसी भी ग्राहक के पास Prime Membership है तो उनके लिए सेल 22 सितम्बर से ही शुरू हो जाने वाली है। इस बार खासकर OnePlus यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर सामने आया है। अगर आप OnePlus के फ्लैगशिप या मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है।
सेल के दौरान OnePlus Nord 5 (8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट) को केवल 28,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो इसकी मौजूदा कीमत 31,998 रुपये से कम है। इसी तरह, OnePlus 13s (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 54,998 रुपये से घटकर 47,999 रुपये हो जाने वाली है। वहीं, OnePlus 13 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट) को 69,999 रुपये के स्थान पर केवल 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कीमतें बैंक ऑफर्स शामिल होने के बाद की हैं, यानी सही बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर और भी बचत की जा सकती है।
OnePlus Nord 5 में 6.83-इंच Swift AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 735 GPU पर रन करता है। कैमरा सेटअप में इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा का डुअल रियर सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 6800mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus 13s में 6.32-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा का डुअल सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 5850mAh बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus 13 में 6.82-इंच LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 GPU के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इस सेल के दौरान OnePlus स्मार्टफोन को इतने कम दाम पर खरीदना उन यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका है, जो फ्लैगशिप फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 2025 खत्म होने से पहले लॉन्च हो सकते हैं Apple के 5 नए डिवाइस, AirTag 2 समेत ये प्रोडक्ट्स लिस्ट में शुमार