Tecno की और से दुनिया का पहला सबसे पतला Tri-Fold कॉन्सेप्ट फोन Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept दिखाया है. इस डिवाइस में एक ड्यूल स्क्रीन के साथ साथ एक तीन बार मुड़ने वाला डिजाईन होने वाला है. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि फोन 9.94-इन्ह की डिस्प्ले के साथ आने वाला है. इसकी डिस्प्ले और डिजाईन को लेकर यह सामने आया है कि इसमें बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी होने वाली है.
यह फोन केवल और केवल फोल्ड के बाद 11.49mm का होने वाला है. हालाँकि, जैसे ही आप इसे अनफोल्ड कर देते हैं तो यह मात्र 3.49-mm का ही रह जाता है. अगर सच में यह कॉन्सेप्ट हकीक़त होता है तो इसे दुनिया के सबसे पतले फोन्स के लिए एक बेंचमार्क माना जाने वाला है. ऐसा भी कह सकते है कि यह Tecno Phone तीन बार मुड़ने वाले फोन्स की नई परिभाषा ही लिखने वाला है.
हालाँकि, हमने अभी तक Tri-Fold Phones में देखा है, इनकी स्क्रीन एक्सपोस हो रखी होती है. हलांकि. इस फोन में एक नया ही डिज़ाइन होने वाला है. फोन में एक G Style Design मिलने वाला है, जो इस फोन को बाकियों से अलग कर देने वाला है. जानकारी मिल रही है कि इस फोन में इस G Style Design के चलते डिस्प्ले दो बार अंदर की और ही मुड़ जाने वाली है. डिस्प्ले आपको बहार नजर नहीं आएगी, ऐसे में जाहिर है कि फोन की ड्यूरेबिलिटी भी बढ़ जाती है. इसके अलावा ऐसा होने से स्क्रीन पर लगने वाले स्क्रैच आदि भी नहीं आने वाले हैं.
अगर इस फोन के डिज़ाइन से अलग सोचा जाये तो यह फोन दुनिया का सबसे पतला तीन बार मुड़ने वाला फोन होने वाला है. इस फोन को फोल्ड करने के बाद यह Tecno Concept केवल और केवल 11.49mm का होने वाला है. अगर इस समय को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इतना मोटा तो आजकल आने वाल ड्यूल फोल्ड फोन हैं. हालाँकि, जैसे ही इस फोन को पूरी तरह से अनफोल्ड कर दिया जाता है तो यह मात्र 3.49mm का अल्ट्रास्लिम डिवाइस बन जाता है. इसी कारण इसे दुनिया का सबसे पतला फोन भी कहा जा रहा है. अब देखना होगा कि जब यह फोन अस्तित्व में आता है तो यह किस प्राइस और कौन कौन से फीचर आदि के साथ आता है.
अब हम जानते है कि Tecno का यह Concept Phone वाकई दुनिया का सबसे पतला फोन होने वाला है. इस फोन को आप दुनिया का अल्ट्रास्लिम तीन बार मुड़ने वाला फोन भी कह सकते हैं. हालाँकि, इतना पतला होने के बाद इस फोन में बैटरी क्षमता क्या होने वाली है, यह एक बड़ा सवाल है. हालाँकि, इसका जवाब भी इन्टरनेट पर आ चुका है. ऐसा में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ साथ एक 5000mAh की बैटरी भी मिल सकती है. हालाँकि., अभी के लिए इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
अब देखना होगा कि इस फोन को कब तक एक असल फोन के तौर पर बाजार में लाया जाता है. इसके अलावा इसका प्राइस, इसके स्पेक्स और इसके फीचर कैसे हो सकते हैं. अभी के लिए जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यह दुनिया का सबसे पतला कॉन्सेप्ट फोन है, जो Tecno की और से अब दिखा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion अब ₹12,000 में उपलब्ध: जानें कहां से खरीदें