Tecno Mobile ने भारत में आज अपनी Spark series के अन्दर एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark Power launch किया है। इस नए स्मार्टफोन का price Rs 8499 रखा गया है और इसकी सेल 1 दिसम्बर से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। Tecno Spark Power दो रंगों Dawn Blue और Alphenglow Gold विकल्प में आया है।
Tecno Spark Power में 6.35 इंच की HD+ 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1548 पिक्सल है। डिवाइस हीलियो P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर (MT6762) द्वारा संचालित है और इसे 650MHz IMG PowerVR GE8320 GPU का साथ मिला है।
Tecno Spark Power में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और इसके स्टोरेज को microSD के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट को भी शामिल किया गया है।
Spark Power में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। कैमरा सेटअप के साथ ही क्वाड LED फ़्लैश दी गई है और फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारति कम्पनी के कस्टम UI HiOS 5.5 पर काम करता है और फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। डिवाइस का मेजरमेंट 158.5 x 75.98 x 9.17 mm है और इसका वज़न 198.2 ग्राम है।