Tecno ने अपने Phantom 9 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Tecno Phantom 9 को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस में कई प्रीलोडेड फीचर्स जैसे AI HDR, AI सीन डिटेक्शन और बैकलाइट पोर्ट्रेट आदि फीचर्स को रखा गया है। Tecno ने डिवाइस की सेल के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।
Tecno Phantom 9 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित HiOS 5.0 पर काम करता है और फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर डॉट नौच मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिवाइस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC और 6GB रैम दी गई है।
कैमरा की बात करें तो Tecno Phantom 9 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज के मामले में Tecno Phantom 9 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Tecno Phantom 9 में 3,500mAh की लिथीयम पॉलीमर बैटरी दी गई है।
Tecno Phantom 9 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है और इसकी कीमत Rs 14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन को 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाना है और बायर्स लैपलैंड औरोरा कलर में इसे खरीद सकते हैं।