ट्रिपल कैमरा और डॉट नौच डिस्प्ले से लैस Tecno Camon i4 भारत में हुआ लॉन्च

Updated on 03-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Tecno Camon i4 की खासियत इसका AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और साथ ही इस बजट स्मार्टफोन के फ्रंट पर मौजूद नौच में 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है।

Tecno ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे Camon i4 नाम दिया गया है और यह स्मार्टफोन 9,599 रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को आप मिडनाईट ब्लैक, एक्वा ब्लू, नेबुला ब्लैक और शेम्पेन गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। कम्पनी ने डिवाइस के साथ 6 महीने में 1 स्क्रीन रिप्लेसमेंट, मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होने पर 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी और 12+1 यानी 13 महीनों की एक्सटेंडेड वारंटी पेश की है। डिवाइस के 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत Rs 10,599 और 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत Rs 11,999 रखी गई है।

Camon i4 में 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसके टॉप पर एक डॉट नौच दिया गया है और डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। डिवाइस में दो सिम स्लॉट और एक डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। और डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जिसके बारे में कम्पनी का कहना है कि यह एंटी-ऑइल फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

स्मार्टफोन में 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प मिल रहा है और इन्हें 2 और 3 जीबी वैरिएंट को 32 जीबी के साथ पेयर किया गया है जबकि 4 जीबी रैम वैरिएंट को 64 जीबी के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

ऑप्टिक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिल रहा है और डिवाइस के बैक पर 13+2+8 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है। और कैमरा के साथ ही एक क्वैड LED फ़्लैश भी दी गई है। Camon i4 मीडियाटेक हीलियो A22 क्वैड कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित HiOS 4.6  पर चलता है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

ट्विटर पर दिखा Realme U-Series का नया डिवाइस

Lenovo के पेटेंट से सामने आया वर्टीकल फोल्डेबल फोन

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :