Mobile World Congress 2019 में TCL Communication की ओर से उसके फ्लेक्सिबल डिस्प्ले प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक नई तकनीकी यानी DragonHinge को पेश कर दिया गया है.
Mobile World Congress 2019 में TCL Communication की ओर से उसके फ्लेक्सिबल डिस्प्ले प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक नई तकनीकी यानी DragonHinge को पेश कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस तकनीकी के साथ कंपनी के आगामी यानी 2020 में आने वाले Foldable Phones लैस होने वाले हैं, अर्थात् TCL कम्युनिकेशन के आगामी फोल्डेबल फोंस में आपको यह तकनीकी देखने को मिलने वाली है.
आपको बता दें कि कंपनी के फोल्डेबल फोंस डिवाइस आदि में आपको TCL की ही सिस्टर कंपनी यानी CSOT के माध्यम से बनाई गई फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है, यह TCL कम्युनिकेशन के माध्यम से सपोर्ट के साथ आती हैं.
आपको बता दें कि इस नई तकनीकी यानी DragonHinge एक ऐसे मैकेनिज्म का निर्माण करती है, जो स्मार्टफोंस में उन्हें बेंड और फोल्ड करने की परिभाषा को बड़े पैमाने पर बदलती है. इसके माध्यम से आपको एक एफर्टलेस और सीमलेस मूवमेंट मिलने वाला है, इसके माध्यम से फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के डिजाईन को एक नई दिशा मिलने वाली है.
TCL कम्युनिकेशन की ओर से उसज तरह के कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट को पहली बार हमारे सामने रखा है. इस कॉन्सेप्ट को MWC 2019 में ही पहली बात देखा गया है, और इसके शोकेस के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन को 2020 के आसपास लॉन्च कर सकती है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!