Swipe ने भारत में नया स्मार्टफोन Swipe Elite VR लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत Rs 4,499 है और ये ShopClues पर उपलब्ध है. ये काले, सफेद, गोल्ड और लाल रंग में उपलब्ध है.
Elite VR वर्चुअल रिएल्टी हेडसेट के साथ उपलब्ध है. इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले 1280×720 रेजलूशन के साथ मौजूद है. इसमें क्वाड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर काम करता है. इस फोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है.
इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 Marshmallow मौजूद है. इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी लवर्स के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें WiFi, ब्लूटूथ 4.0,GPS डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.