alcatel ने फरवरी में बार्सीलोना में 4 डिवाइस लॉन्च की थी पर इनमें से कोई भी डिवाइस फ्लैगशिप नहीं थी. अब बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर alcatel Idol 5 के फीचर और स्पेशिफिकेशन लीक हुए हैं.
GFXBench पर लीक जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस के CPU में 8 कॉर्टेक्स A53 कोर्स मौजूद हैं. यह CPU 2 GHz पर क्लॉक्ड हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में Adreno 506 मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2 इंच स्क्रीन मौजूद है और इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस डिवाइस में रैम 3GB मौजूद है.
इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल कैमरा है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. आपको बता दें कि इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.