Realme U1 मोबाइल फोन कंपनी की U सीरीज का पहला स्मार्टफोन है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन की डिस्लेे पर आपको एक नौच डिजाईन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो ड्यूल फ्रंट और ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। इसके अलावा इसे भी भारत में हाल ही में Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। आइये अब शुरू करते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना करना।
आइये अब इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच की तुलना को शुरू करते है, अगर हम Realme U1 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.3-इंच की 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.26-इंच की एक 1080×2280 पिक्सल की डिस्प्ले मिल रही है।
इसके अलावा जब बात आती है प्रोसेसर आदि की तो आपको बता देते हैं कि Realme u1 मोबाइल फोन में मीडियाटेक हेलिओ P70 प्रोसेसर दिया गया है, यह दुनिया का ऐसा पहला मोबाइल फोन है, जो इस प्रोसेसर के साथ आया है। हालाँकि अगर हम Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिल रहा है।
वहीँ जहां बात कैमरा की आती है, तो आपको बता देते हैं कि Realme U1 मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा 13+2MP का एक यूनिट है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा यूनिट मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम बात करें Xiaomi के पहले ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा वाले फोन की तो इसमें आपको एक ड्यूल 12+5MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक ड्यूल 20MP+5MP का फ्रंट कैमरा यूनिट मिल रहा है।
इसके अलावा अगर अंत में कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Realme U1 मोबाइल फोन की शरुआती कीमत Rs 11,999 है, साथ ही अगर आप Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन को लेना चाहते हैं तो आप इसे Rs 13,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।