Realme ने आखिरकार अपनी U सीरीज के अपने पहले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल फोन को Realme U1 मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, सबसे खास बात यह भी है कि इस मोबाइल फोन को दुनिया के पहले मीडियाटेक Helio P70 चिपसेट पर लॉन्च डिवाइस के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 11,999 है, और आप इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में ले सकते हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में भारत में Honor 8C फोन को भी लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिल रहा है, इसकी कीमत भी Rs 11,999 है, आइये अब शुरू करते हैं, और जानते हैं कि आखिर यह डिवाइस कितने प्रभावशाली हैं। और एक दूसरे को किस प्रकार टक्कर दे रहे हैं।
अगर सबसे पहले हम Realme U1 मोबाइल फोन की डिस्प्ले की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.3-इंच की 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। हालाँकि अगर हम Honor 8C की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.2-इंच की डिस्प्ले 720×1520 पिक्सल के साथ मिल रही है। अगर हम डिस्प्ले की चर्चा करें तो Realme U1 मोबाइल फोन की डिस्प्ले Honor 8C के मुकाबले कुछ बड़ी है।
अब अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन यानी Realme U1 में आपको एक मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर मिल रहा है, वहीँ अगर हम Honor 8C पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिल रहा है।
जहां तक कैमरा आदि की बात आती है, तो आपको बता दें कि Realme U1 मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इस फोन में एक 13MP+2MP का रियर कैमरा भी दिया गया है, इसके अलावा अगर हम Honor 8C की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें आपको एक 13MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है।
अगर हम कीमत की चर्चा करें तो Realme U1 और Honor 8C मोबाइल फोंस को आप मात्र Rs 11,999 की कीमत में ले सकते हैं। अब अगर Honor 8C की बात करें तो आप इसे अमेज़न इंडिया के माध्यम से दिसम्बर 10 से ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप Realme U1 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 5 दिसम्बर को अमेज़न इंडिया के माध्यम से ले सकते हैं।