अभी हाल ही में Realme की ओर से भारतीय बाजार में बेहतर कैमरा और नौच डिजाईन के साथ Realme 2 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया है। इस नए डिवाइस को हम इसी कंपनी के Realme 2 से तुलना करके देखने वाले हैं कि आखिर किस डिवाइस में ज्यादा दम है। तो आइये जानते हैं।
Realme 2 Pro स्मार्टफोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में ले सकते हैं। इस फोन में आपको नौच डिजाईन मिल रहा है। इसे 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर हम Realme 2 की चर्चा करें तो यह मोबाइल फोन Rs 9,490 की कीमत में आता है। इसके अलावा इसमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप आपको मिल रहा है। आइये अब इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स की तुलना करके जानते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा मोब्ले ज्यादा बेहतर रहने वाला है।
Realme 2 मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है, इसके अलावा अगर हम Realme 2 Pro मोबाइल फोन की बात करें तो यह आपको एक 6.3-इंच की डिस्प्ले के साथ मिलता है। और इसकी पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है।
अब अगर हम इसके प्रोसेसर आदि की बात करें तो Realme 2 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज भी मिल रही है। अगर अब हम Realme 2 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है।
अब अगर हम कैमरा आदि की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि Realme 2 मोबाइल फोन में आपको एक 13+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का फ्रंट कमेरा यूनिट भी मिल रहा है। अब अगर हम Realme 2 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 16+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।