Oppo K1 इस समय स्मार्टफोन बाज़ार में एक किफायती कीमत में आने वाला स्मार्टफोन बना हुआ है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी AMOLED डिस्प्ले, 25MP फ्रंट कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। दूसरी ओर बात करें इस फोन के कम्पेरिज़न में Honor 10 Lite की तो यह भी समान कीमत में भारत में उपलब्ध है। हम इन दोनों फोंस के बीचे स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे जान सकें कि इस कीमत में कौन-सा फोन बेहतर स्पेक्स ऑफर करता है।
Oppo K1 में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और बात करें Honor 10 Lite की तो यह 6.21 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो 2340 x 1080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है।
Oppo K1 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है। दूसरी ओर बात करें ऑनर के 10 Lite की तो यह फोन किरिन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 2.2GHz पर क्लोक्ड है। यह फोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
ऑप्टिक्स की चर्चा करें तो Oppo K1 के फ्रंट पर 25MP का कैमरा दिया गया है और डिवाइस के बैक पर 16MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है। Honor 10 Lite के फ्रंट पर 24MP का कैमरा मौजूद है और डिवाइस के बैक पर 13MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है।
Oppo K1 भारत में Rs 16,990 की कीमत में उपलब्ध है जबकि Honor 10 Lite का 4GB रैम वैरिएंट Rs 13,999 और 6GB रैम वैरिएंट Rs 17,990 की कीमत में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!