Nokia 8.1 बनाम Nokia 7.1 आइये जानते हैं इनके बीच का अंतर

Updated on 11-Dec-2018
HIGHLIGHTS

Nokia ने अपने Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, यह HMD ग्लोबल की स्मार्टफोन लाइनअप का नया मोबाइल फोन है। आप हम इस डिवाइस को नोकिया के ही एक अन्य मोबाइल फोन यानी Nokia 7.1 से तुलना करके देखने वाले हैं, और जानने वाले हैं कि आखिर किस डिवाइस में ज्यादा दम है।

आज जानते ही हैं कि अभी हाल ही में दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान चीन में अक्टूबर में लॉन्च किये गए Nokia X7 मोबाइल फोन के ग्लोबल वैरिएंट को Nokia 8.1 के रूप में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसी लॉन्च इवेंट में ऐसा कह दिया गया था कि इस मोबाइल फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा, जैसा कहा गया था, वैसा ही हुआ है। Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 

Products

Nokia 8.1

Nokia 7.1

Launch price

Rs 19,999

Display

6.18-inch

5.84-inch

Resolution

1080 x 2244 pixels

1080 x 2280 pixels

Processor make

Qualcomm Snapdragon 710

Qualcomm Snapdragon 636

Processor

2.2GHz octa-core

1.80GHz octa-core

RAM

4GB

4GB

Internal storage

64GB

64GB

Expandable storage

400GB

400GB

Rear camera

12MP + 13MP

12MP + 5MP

Rear Flash

Yes

Yes

Front camera

20MP

8MP

LED selfie light

No

No

Android version

9.0 Pie

8.1 Oreo

Sim slot

Dual

Dual

इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा के अलावा HDR10 का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर हम  Nokia 7.1 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे भारत में Rs 19,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। आइये अब एक नजर डाल लेते हैं इन मोबाइल फोंस के स्पेक्स पर और जानते हैं कि स्पेसिफिकेशन के मामले में यह मोबाइल फोन एक दूसरे से कितने अलग हैं। 

अगर हम दोनों ही मोबाइल फोंस की डिस्प्ले से चर्चा की शुरुआत करें तो सही रहने वाला है। Nokia 8.1 मोबाइल फोन को एक बड़ी 6.18-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह डिस्प्ले 1080×2244 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक छोटी डिस्प्ले यानी एक 5.84-इंच की स्क्रीन मिल रही है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2280 है। 

अगर परफॉरमेंस की चर्चा करें तो Nokia 8.1 मोबाइल फोन के आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि Nokia 7.1 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिल रहा है। 

अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस नोकिया 8.1 मोबाइल फोन में एक ड्यूल 12MP+13MP का सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें भी आपको एक ड्यूल 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा दोनों ही मोबाइल फोंस 8MP के फ्रंट सेंसर से लैस हैं। 

अगर हम कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में Rs 26,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन 25 दिसम्बर से सेल के लिए आने वाला है, इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं। हालाँकि अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को भारत में Rs 19,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :