Sony के नए Xperia स्मार्टफोंस Sony Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia X1 के स्पेस्फिकेशन कुछ समय पहले ऑनलाइन लीक हुए थे. Sony XZ1 के मॉडल नंबर G8341 को GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्ट में आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
GeekBench की लिस्ट में Sony G8341 को सिंगलस-कोर टेस्ट में 1909 पॉइंट्स और और मल्टी-कोर टेस्ट में 6459 पॉइंट्स मिले हैं. GeekBench लिस्ट के अनुसार Sony G8341 में 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 1.90 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह हैंडसेट एंड्रॉइड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस है.
पिछले कुछ खुलासों के अनुसार Xperia XZ1 में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी जो 1920 x 1080 पिक्सेल के रेसोल्यूशन के साथ होगी। यह फ़ोन नए क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 835 प्रोसेसर से संचालित होगा और इसमें 4GB रैम उपलब्ध होगी और यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस होगा.
Xperia XZ1 Compact का मॉडल नंबर G8441 ऊपर बताए गए फ्लैगशिप डिवाइस का छोटा एडिशन होगा जो सेम प्रोसेसर और रैम के साथ उपलब्ध होगा. जबकि, इसमें 4.6 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी जो 1280 x 720 पिक्सेल के रेसोल्यूशन के साथ होगी और इसमें छोटी 2,800mAh की बैटरी मौजूद होगी.
Sony Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia X1 स्मार्टफोंस में से पहले दो स्मार्टफोंस हाई स्पेसिफिकेशन्स के साथ उपलब्ध हैं जबकि तीसरा एक मिड-रेंज में आने वाला विकल्प है. इन तीनों स्मार्टफोंस का खुलासा Sony pre-IFA 2017 के लॉन्च पर 31 अगस्त को किया जा सकता है जो बर्लिन में 1-6 सितम्बर तक चलेगा. Xperia X1 एक मिड-रेंजर फ़ोन है. इसमें आपको 5 इंच की HD डिस्प्ले और 2,800mAh की बैटरी मिलेगी और यह स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित होगा.