इस नए अपडेट से इस फ़ोन को VoLTE का सपोर्ट भी मिलेगा.
सोनी एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में आये हुए काफी टाइम हो गया है. अब खबर आ रही है कि, बहुत जल्द इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट मिलगा. दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैनेडियन करियर रॉजर्स अपने सोनी एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस यूनिट्स को फ़रवरी 2017 में एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट देगा. हालाँकि अभी तक अपडेट की कोई सटीक डेट सामने नहीं आई है.
वैसे इस नए अपडेट से इस फ़ोन को VoLTE का सपोर्ट भी मिलेगा. अगर बात करें एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस में मौजूद स्पेसिफिकेशन की तो, इसमें 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश वाला 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इनमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. सोनी एक्सपीरिया X परफॉर्मेंस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है.