सोनी ने पेटेंट फिल किया है जिससे एक स्मार्टफोन को दो डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है और डिस्प्ले को ऑपेक, ट्रांसपेरेंट या ट्रांस्लुसेंट पर सेट किया जा सकता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोंस अब स्मार्टफोन तकनीक में एक अगला बड़ा बदलाव साबित होते दिखाई दे रहे हैं, जहां एक तरफ सैमसंग पहले ही अगले साल अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है वहीं अब लग रहा है कि सोनी भी इस तरह का स्मार्टफोन ला सकता है। कम्पनी ने एक पेटेंट फिल किया है जिससे स्मार्टफोन में एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के मेथड का पता चलता है।
LetsGoDigital द्वरा सबसे पहले देखे गए इस पेटेंट में स्मार्टफोन को दो डिस्प्ले में देखा जा सकता है। एक डिस्प्ले फ्रंट पर और एक बैक पर मौजूद है। इन्हें छ: अलग मोड्स में सेट कर के उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए इन्हें ऑपेक, ट्रांसपेरेंट या ट्रांस्क्लुसेंट पर सेट करना होगा। वेबसाइट पर कुछ रेंडर्स भी पोस्ट किए गए हैं जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन कैसा दिखाई देगा।
यह नहीं तकनीक कम्पनी को बाज़ार में दोबारा वापसी करने में मदद कर सकती है। यह भी ध्यान देना होगा कि ज़रूरी नहीं अगर सोनी के पास डिवाइस का पेंटेंट मौजूद है तो वो भविष्य में इसे लागू भी करे।
2019 में स्मार्टफोंस में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। सैमसंग जहां पहले फोल्डेबल डिवाइसेज लॉन्च करने के लिए तैयार है वहीं कई स्मार्टफोन निर्माता 5G पर फोकस बनाए हुए हैं।