अब स्नैपडील फ्री में आपके घर पहुँचायेगा रिलायंस जिओ सिम

Updated on 09-Jan-2017
HIGHLIGHTS

स्नैपडील ने इसके लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है., eKYC के लिए स्नैपडील के साइट का सहारा लेना होगा.

अब स्नैपडील लोगों के घरों तक रिलायंस जिओ की सिम फ्री में पहुँचायेगा. अभी तक यह सेवा अपने टेस्टिंग फेज में ही है और अभी सिर्फ वही यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकते हैं जिन्हें स्नैपडील के ओर से इस सम्बन्ध में ईमेल मिला हो. स्नैपडील ने इसके लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है., eKYC के लिए स्नैपडील के साइट का सहारा लेना होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

स्नैपडील अपने इस सेवा के लिए यूजर्स से किसी भी तरह का पैसा नहीं लेगा. यह सेवा बिलकुल फ्री है. सिम बुक करने के बाद यूजर्स को डिलीवरी का टाइम सेट करना होगा. इसके बाद उनको एक SMS मिलेगा, जिस पर एक प्रोमोकोड और डिलीवरी का टाइम लिखा होगा.इस प्रोमोकोड को रिलायंस जिओ के कर्मचारी को देना होगा जो आपके घर जिओ का सिम डिलीवर करेगा. इस सिम के साथ यूजर को हैप्पी न्यू इयर ऑफर मिलेगा. 

वैसे बता दें कि, अभी तक यह ऑफर सिर्फ कुछ ही चुने हुए यूजर्स के लिए उपलब्ध है, थोड़े समय बाद स्नैपडील इस ऑफर को अपने सभी यूजर्स के लिए शुरू करेगा. फ़िलहाल इस सेवा का इस्तेमाल वही यूजर्स कर सकते हैं जिन्हें स्नैपडील की तरह से इस बारे में ईमेल मिला हो.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Flame 2 4G LTE Smart Phone अमेज़न पर 9,950/- रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ

Connect On :