एक रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि जहाँ लोग 24 घंटे के लिए ऑनलाइन मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं, वो जुलाई 2016 में सिर्फ 7% थे.
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 8 महीने में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल बढ़ने से 56% स्मार्टफोन यूज़र्स दिन में एक बार भी इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ट्रू बैलेंस मोबाइल ऐप्प द्वारा आई एक रिपोर्ट के अनुसार, डाटा कनेक्टिविटी अभी भी बेकार बनी हुई है.
ट्रू बैलेंस के डाटा एनलाइसिस के जनरल डायरेक्टर Alex Suh ने एक स्टेटमेंट में कहा "हमने देखा है की पूरे भारत में ही ऐसी परेशानियाँ सामने आ रही हैं. कनेक्शंस बहुत कम हैं और उसके हिसाब से अलग-अलग जगहों पर नेटवर्क कवरेज की परेशानी रहती है. " और उन्होंने यह भी कहा " इसकी वजह से देश में मोबाइल डाटा का इस्तेमाल बढ़ा है, लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जो पूरे दिन तक ऑफलाइन ही रहते हैं."
पिछले 8 महीनों में भारत में मोबाइल डाटा के इस्तेमाल की तादात काफी बड़ी है. कई टेलीकॉम ऑपरेटर अनलिमिटेड डाटा टैरिफ प्लान ऑफर करते हैं जिससे कम्पीटीशन बढ़ा है. अब भी 11% यूज़र्स 24 घंटे से ज़्यादा ऑफलाइन रहते हैं.
एक रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि जहाँ लोग 24 घंटे के लिए ऑनलाइन मोबाइल डाटा इस्तेमाल करते हैं, वो जुलाई 2016 में सिर्फ 7% थे जो जुलाई 2017 में बढ़कर 44% तक हो गए हैं.