Tecno ने बाजार में अपना नया AI आधारित सेल्फी सेंट्रिक फोन Camon iClick नाम से लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को किसी न बिना बताये ही कम्पनी की ओर से Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे MediaTek Helio P23 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। 2018 में शुरू हुई कंपनी की Camon सीरीज में लॉन्च किया गया यह चौथा स्मार्टफोन है। इस डिवाइस के अन्य फीचर्स में 18:9 स्रीज न के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस डिवाइस को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में एक 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आपको Dual LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है। इस डिवाइस की यह एक बड़ी खासियत भी है। इसके अलावा डिवाइस में आपको AI फीचर्स भी मिल रहे हैं जैसे इंटेलीजेंट रिकग्निशन, फेशियल एडिट, AI ब्यूटी, स्किन सॉफ्टन, स्किन ब्राइटनिंग और AI बोकेह मोड दिया गया है। फोन में एक 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है, इसे क्वाड LED फ़्लैश के साथ पेश किया गया है, इसके माध्यम से आप कम रौशनी में बढ़िया तसवीरें ले सकते हैं।
इस डिवाइस को एक 5.99-इंच की HD+ स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिस्प्ले को एक 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 4GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा आपकी सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन में एक 3,750mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
इस डिवाइस को अलग अलग दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा, इसे आप मिडनाइट ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड रंगों में ले सकते हैं। इस डिवाइस को देश के लगभग 35,000 रिटेल आउटलेट्स से ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस डिवाइस के साथ 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है, इसके अलावा एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी आपको मिल रहा है। इसके अलावा अंत में आपको बता दें कि इस डिवाइस के साथ आपको 12 नहीं बल्कि 13 महीने की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है।