Samsung Galaxy S25 Edge Sale starts in India
Samsung जल्द ही अपने सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक, यह डिवाइस 13 मई को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, सैमसंग ने इस डेट को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है, लेकिन मशहूर टिप्सटर Evan Blass द्वारा शेयर की गई एक टीज़र इमेज में “Beyond Slim” टैगलाइन के साथ डिवाइस की छायादार सिल्हूट दिखाई गई है, जो इसके अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन और प्रीमियम बिल्ड की तरफ इशारा करती है।
लीक के मुताबिक, Galaxy S25 में स्लिम प्रोफाइल और लॉन्च डेट का संकेत मिलता है। इससे पहले Galaxy S25 लॉन्च इवेंट में Samsung ने Galaxy S25 Edge के आने की पुष्टि की थी। बाद में, MWC 2025 में इस डिवाइस को शोकेस भी किया गया, जहां इसका 5.84mm पतला टाइटेनियम फ्रेम और डुअल-कैमरा सेटअप सामने आया था।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन: टाइटेनियम आइस ब्लू, टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर में आ सकता है।
यह भी पढ़े: Jio Plan: छोटा पैकेज बड़ा धमाका है Jio का ये किफायती रिचार्ज प्लान, बेनेफिट एक से बढ़कर एक
हालांकि, इसके पतले डिज़ाइन की वजह से इसमें स्टीरियो स्पीकर नहीं होने की संभावना है। लीक हुई इमेज से संकेत मिलता है कि इसमें केवल एक बॉटम-फायरिंग स्पीकर होगा।
लीक्ड पोस्ट के अनुसार, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा, जो Galaxy S25 सीरीज़ के अन्य मॉडल्स में भी मिलता है। इसके साथ 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो अन्य फ्लैगशिप फोन्स की तुलना में थोड़ी छोटी है।
कैमरा सेक्शन में, यह डिवाइस 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा पेश कर सकता है। हालांकि, इस मॉडल में टेलीफोटो लेंस नहीं दिया जाएगा, जो कि इसके S25 सीरीज के अन्य मॉडल्स में मौजूद है।
यह भी पढ़े: गेमर्स के लिए खुशखबरी! Realme GT 7 इंडिया में जल्द लेगा एंट्री, फीचर्स जान खुशी से उछल पड़ेंगे
लीक्स के मुताबिक, इसके 256GB मॉडल की कीमत EUR 1,362 (लगभग ₹1,30,500) हो सकती है, जबकि 512GB मॉडल EUR 1,488 (लगभग ₹1,42,600) में आ सकता है। भारत में इसकी कीमत 1,13,000 रुपए से 1,31,000 रुपए के बीच हो सकती है, जिससे यह Galaxy S25 Ultra के करीब बैठती है।