पिछले कुछ समय से फ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर ज़ोर-शोर से काम कर रही थी। अब वह समय आ चुका है कि वह अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग 7 से 8 नवम्बर के बीच एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट को डेवलपर कांफ्रेंस का नाम दिया गया है। इसी के ज़रिए कंपनी 'गैलेक्सी X' स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जो कि एक फोल्डेबल फ़ोन है जिसे आप आसानी से फोल्ड कर सकते हैं।
लॉन्च का खुलासा तब हुआ जब कंपनी ने इस इवेंट के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर एक वीडियो डाला। वीडियो में एक लाइन को इस तरह फोल्ड होते हुए दिखाया गया है जो बाद में एक फोल्डेबल डिवाइस का शेप ले लेता है। सैमसंग मोबाइल डिवीज़न के CEO डी जे कोह ने इस बात की पहले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी कि सैमसंग का यह नया फोल्डेबल मॉडल साल 2019 के ख़त्म होने तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
मलेशिया में सैमसंग गैलेक्सी 9 के लॉन्च के दौरान एक इंटरव्यू में कंपनी के CEO ने कहा था, ''जब हम एक फोल्डेबल फ़ोन डिलीवर करते हैं तो यह हमारे कस्टमर के लिए बहुत मायने रखता है। अगर यूज़र एक्सपीरियंस मेरे मानक तक नहीं पहुँचता है तो मैं ऐसे प्रोडक्ट नहीं डिलीवर करना चाहूंगा। यह फोल्डेबल फ़ोन कोई ‘gimmick product’ नहीं होगा जो डिलीवर होने के 6 से 9 महीने बाद गायब जाए।''
https://twitter.com/SamsungMobile/status/1052892046288011264?ref_src=twsrc%5Etfw
इस फ़ोन की कीमत $1,850 बताई जा रही है। सैमसंग के साथ ही एप्पल और हुवावे भी फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्किट में लाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल 2020 तक अपना 'फोल्डेबल आई फ़ोन' लेकर आएगी जिसे अनफोल्ड करने पर आप उसे एक टेबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी फोल्डेबल डिवाइस को मार्किट में लाने की रेस में LG भी है जिसने यह साफ़ कर दिया है कि वह भी इसी तरह का स्मार्टफोन लाने वाली है। वहीँ हुवावे ने भी WIPO (World Intellectual property Organization) में फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए एक पेटेंट फाइल किया है।