2020 की शुरुआत हो चुकी है और साल की शुरुआत में ही सैमसंग, रियलमी और ओप्पो के नए फोंस देखने को मिले हैं। साल की शुरुआत में ही कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने पुराने फोंस के दाम कम कर दिए हैं जिसके बाद ये डिवाइसेज़ एक किफायती दाम में उपलब्ध हैं। हम आज आपको ऐसे फोंस के बारे में बता रहे हैं जिनके दाम में हाल ही में कम हुए हैं। इस लिस्ट में टॉप-एंड प्रीमियम डिवाइस से लेकर मिड-रेंज फोंस तक शामिल हैं।
Samsung Galaxy S10 के दाम में Rs 16,100 की कटौती के बाद फोन को Rs 54,900 की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.1 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है और फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है।
Galaxy S10+ के दाम में Rs 17,100 की कटौती हुई है जिसके बाद फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 61,900 में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट एक्सिनोस 9820 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
Samsung Galaxy S10e की कीमत में Rs 8,000 की कटौती हुई है और अब इस फोन को Rs 47,900 के दाम में सेल किया जा रहा है। स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है तथा फोन में 3,100mAh की बैटरी मिलती है।
हाल ही में Mi A3 के दाम कम हुए हैं और एंड्राइड वन डिवाइस के 4GB रैम वैरिएंट को अब Rs 1,000 की कटौती के बाद Rs 11,999 में सेल किया जा रहा है, जबकि 6GB रैम मॉडल को Rs 14,999 में सेल किया जा रहा है।
Nokia 6.2 के लेटेस्ट प्राइस कट के बाद इस फोन को Rs 12,499 में सेल किया जा रहा है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। डिवाइस में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है और फोन में 3,500mAh की बैटरी मिल रही है।
Nokia 7.2 दो रैम विकल्प में आता है जिसमें 4GB रैम और 6GB रैम शामिल हैं। 4GB मॉडल को Rs 15,499 में खरीदा जा सकता है जबकि 6GB रैम वैरिएंट को Rs 17,099 में खरीदा जा सकता है। फोन में 48MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है और डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी मिल रही है।
Vivo Z1 Pro की कीमत में Rs 1,000 की कटौती हुई है और फोन के 4GB रैम मॉडल को Rs 12,990 के दाम में खरीदा जा सकता है। डिवाइस का 6GB रैम मॉडल अब Rs 13,990 में मिल रहा है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
Vivo Z1 के दाम में भी Rs 1,000 की कमी की गई है और अब डिवाइस का 4GB रैम मॉडल Rs 14,990 में मिल रहा है। 6GB रैम वैरिएंट को अब Rs 16,990 में सेल किया जा रहा है। फोन स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है और फनटच OS 9.1 पर काम करता है।
Oppo A5 2020 का 3GB वैरिएंट Rs 500 की कटौती के बाद Rs 11,490 में मिल रहा है। फोन को शुरुआत में Rs 11,990 में सेल किया गया था। स्मार्टफोन में क्वाड-लेंस कैमरा मिलता है और साथ ही डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
अब बात करें Oppo K1 की तो इसका दाम भी Rs 1,000 कम हो गया है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है तथा डिवाइस में 3,600mAh की बैटरी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है।
Samsung Galaxy A30s का दाम कम होने के बाद Rs 14,999 हो गया है। स्मार्टफोन में 25MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है और यह 4,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है।
Samsung के Galaxy A20s की कीमत Rs 1,000 कम हो गई है और अब फोन के 3GB रैम वैरिएंट को खरीदने के लिए Rs 10,999 अदा करने होंगे। फोन में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है।