जल्द सैमसंग लाएगा 200MP कैमरा से लैस नया स्मार्टफोन
जनवरी में एंट्री ले सकती है Samsung Galaxy S22 सीरीज़
जानें क्या होंगे Samsung Galaxy S22 के स्पेक्स
200MP कैमरा फोन के लिए सैमसंग फैंस को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना हो। भारत में 108MP कैमरा लेंस के साथ आने वाले ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं जो लगभग हर प्राइस में मिल जाते हैं। Motorola, Realme और Redmi ब्रांड Rs 20,000 से भी कम में 108MP के साथ फोन लॉन्च कर चुके हैं।
सैमसंग के एक आगामी फोन में 200MP का कैमरा मिल सकता है जिसका नाम Samsung Galaxy S22 होगा। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Samsung Galaxy S22 Ultra में 200MP का कैमरा मिलेगा जो जनवरी 2022 में लॉन्च होगा। जहां Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22 Plus फोंस में बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा जबकि S22 Ultra को 200MP कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग पहला फोन नहीं है जो इस लेंस के साथ आने वाला है बल्कि शाओमी के आगामी फोन में भी 200MP का कैमरा मिलेगा। हालांकि अब देखना होगा कि कौन-सा ब्रांड पहल करेगा।
Samsung Galaxy S22 के स्पेक्स
91मोबाइइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S22 में 6.06 इंच की डिस्प्ले, Galaxy S22 Plus में 6.81 इंच की स्क्रीन और Galaxy S22 Ultra में 6.81 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। Galaxy S22 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। यह फोन AMOLED पैनल के साथ आएगा और इसे S पेन सपोर्ट दिया जाएगा।
कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि शाओमी अपने 200MP कैमरा पर काम कर रहा है। शाओमी ने हाल ही में Mi 11x Pro को लॉन्च किया था जिसमें 108MP का कैमरा दिया गया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Mi12 में200MP का कैमरा दिया जाएगा।