सैमसंग की M सीरीज़ के अलावा शाओमी भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है जो 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 SoC से लैस होगा।
ख़ास बातें
Galaxy M सीरीज़ जनवरी 2019 में होगी लॉन्च
शाओमी भी अगले महीने 48MP कैमरा से लैस फोन करेगा लॉन्च
Galaxy M सीरीज़ में शामिल हैं तीन फोंस
सैमसंग इंडिया जनवरी 2019 की शुरुआत में Galaxy ‘M’ सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने के लिए तैयार है। Galaxy ‘M’ सीरीज़ के तहत आने वाले तीन फोंस M10, M20 और M30 को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा जा चुका है। Galaxy M30 एक्सिनोस 7885 चिपसेट और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy ‘M’ सीरीज़ के फोंस Galaxy A7 और A9 के बाद आएंगे जो सैमसंग के पहले ट्रिपल और क्वैड-रियर कैमरा वाले फोंस हैं। 2018 में सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ Galaxy S9, S9+ और Galaxy Note 9 साल के बेस्ट सेलिंग फोंस रहे हैं, जबकि Galaxy ‘J’ सीरीज़ मिड-सेगमेंट में एक अच्छा विजेता रहा है।
सैमसंग इंडिया 2019 की शुरुआत में अपने कई दिलचस्प प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई सीरीज़ में सैमसंग भारत में लीड कर रहे स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रहा है। शाओमी का भारत में 28% का मार्केट शेयर है। सैमसंग की तरह शाओमी भी जनवरी 2019 की शुरुआत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जो 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 675 SoC से लैस है।