सैमसंग ने सैमसंग डेवलपर कांफ्रेंस में पिछले सप्ताह अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने के साथ ही कुछ नई इनफिनिटी डिस्प्ले भी शोकेस की गई हैं। इन डिस्प्ले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें आगामी यानी अगले साल आने वाले सैमसंग फोंस में देखा जा सकता है। हालाँकि सैमसंग की ओर से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर इन डिस्प्ले को किन फोंस में इस्तेमाल किया जाने वाला है।
अभी के लिए आपको बता देते हैं कि सैमसंग अपने इस कांफ्रेंस में यहाँ कुछ नई तरह की डिस्प्ले पेश की हैं, इन डिस्प्ले में इनफिनिटी-U, इनफिनिटी-V, इनफिनिटी-O और नई इनफिनिटी को पेश किया है। इस पेशकश के कुछ ही समय बाद एक मशहूर लीक्स्टर Eldar Murtazin ने ऐसा कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A90 और Galaxy A70 ऐसे दो आगामी फोंस हो सकते हैं, जिन्हें इन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाले यह पहले सैमसंग फोंस होंगे। इनमें नौच भी होने वाला है।
https://twitter.com/eldarmurtazin/status/1060426930003079168?ref_src=twsrc%5Etfw
इसी कांफ्रेंस में कंपनी की ओर से उसके Samsung W2019 मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन इसी पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालाँकि अभी के लिए इस मोबाइल फोन को मात्र चीन में बाजार में ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अन्य बाजारों में इसके लॉन्च को लेकर भी अभी तक कोई खबर नहीं आई है। आपको बता देते हैं कि Samsung W2018 मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन यानी Samsung W2019 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जा सकता है।
https://twitter.com/VenyaGeskin1/status/1060827743816945664?ref_src=twsrc%5Etfw
जैसा कि हम जानते हैं कि Samsung W2019, Samsung W2018 का ही अपग्रेडेड वर्जन है, हालाँकि नए फोन को कुछ नए फीचर्स और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है। जैसे आपको बता देते हैं कि नए सैमसंग W2019 में आपको एक S-AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक 4.2-इंच की FHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में इसके रियर पैनल पर आपको दो कैमरा मिल रहे हैं, इसके अलावा इसके फ्रंट पर आपको एक ही कैमरा मिल रहा है। इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और सेकेंडरी डिवाइस मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको कैमरा के साथ ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है।
डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। फोन को 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस मॉडल की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। आपको बता देते हैं कि फोन में आपको कोई माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट नहीं मिल रही है। फोन में एक 3070mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, फोन एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर चलता है।