सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन लिस्टेड कर दिया गया है। इन दोनों फोंस में ही 6 इंच की डिस्प्ले से मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1,480px है और दोनों ही स्मार्टफोंस क्वैड-कोर प्रोसेसर से लैस है तथा 3,300mAh की बैटरी और एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ देखे गए हैं। सैमसंग के 2018 के इन दोनों नए स्मार्टफोंस को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च से पहले ही अमेज़न.इन पर भी डिवाइसेज को टीज़ किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इन स्मार्टफोंस को 25 सितम्बर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
दोनों फोंस में स्टोरेज का अंतर देखा जा सकता है, जहां Galaxy J6 में 3/4GB रैम और 32/64GB स्टोरेज दिया गया है, वहीं Galaxy J4+ में 2/3GB रैम और 16/32GB स्टोरेज मौजूद है।
Samsung Galaxy J6+ के बैक पर 13+5MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरा का अपर्चर f/1.9 है। J4+ के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही डिवाइस LTE Cat. 4, to 2.4GHz Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, (GPS, GLONASS, BeiDou) सपोर्ट करते हैं।
Galaxy J6+ के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद होगा और Galaxy J4+ के लिए यह फीचर सभी मार्केट्स में पेश नहीं किया जाएगा, यह फीचर केवल नार्थ अमेरिका में बिकने वाले यूनिट्स में शामिल किया जाएगा।
अभी डिवाइस की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सैमसंग जिस तरह से सोशल मीडिया पर डिवाइसेज को टीज़ कर रहा है, उम्मीद की जा रही है कि डिवाइसेज का लॉन्च अब दूर नहीं है।