सैमसंग की ओर से चुपचाप एक ऐसे दमदार फोन पर काम किया जा रहा है, जो सभी की आँखों को बड़ी करने की क्षमता रखता है। ऐसा हो सकता है कि यह Samsung का बहुप्रतीक्षित Tri-Fold Phone हो, इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह बाजार को हिला कर रख देने वाला है। फोन के असल नाम को लेकर अभी तक कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन को Galaxy G Fold कहा जा सकता है। इस फोन में एक बड़ी 9.9-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, फोन को अनफोल्ड करने पर आपको इतनी ही स्क्रीन मिलेगी। इसका मतलब है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। इस फोन को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह टैबलेट किलर हो सकता है।
हालांकि, अभी के लिए सैमसंग के इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन इतना जरूर है कि सैमसंग इस एक Tri-Fold Foldable Phone पर काम कर रहा है। हालांकि, इसकी डिटेल्स अभी के लिए सामने नहीं आई हैं। अगर हम एक जाने माने टिप्स्टर की मानें तो इस फोन के कुछ स्पेक्स पहले ही सामने आ चुके हैं। यह अपने आप में एक अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro बनाम Moto Edge 60 Fusion: मई 2025 में कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा
अगर कुछ स्पेक्स को देखा जाए तो माना जा रहा है कि Galaxy G Fold स्मार्टफोन में कथित तौर पर एक 9.9-इंच की डिस्प्ले हो सकती है, यह डिस्प्ले फोन कू अनफोल्ड करने के बाद आपको मिलने वाली है। हालांकि, अगर देखा जाए तो यह Huawei Mate X की 10.2 –इंच की डिस्प्ले से छोटी है, इस फोन को Huawei की ओर से पिछले साल लॉन्च किया जा चुका है। सैमसंग, Huawei से अलग एक डुअल इनर folding Mechanism को रखने वाला है। इससे स्क्रीन-प्रोटेक्शन आपको मिलने वाला है, इसके साथ साथ आपको ज्यादा Durability भी मिलने वाली है।
एक अन्य लीक यह भी कहता है कि इस Tri-Fold में आपको 23W से 24W की चार्जिंग क्षमता मिल सकती है। यह 100W और 200W की चार्जिंग स्पीड से बेहद ही ज्यादा कम है। इस समय फास्ट चार्जिंग सभी को पसंद है, ऐसे में आगामी सैमसंग फोन में इतनी चार्जिंग ट्रेंड से कम है। इस चार्जिंग क्षमता को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि ऐसा न ही हो तो ही अच्छा है। असल में, इसलिए ऐसा कहा जा रहा है क्योंकि इतने बड़े फोन में अगर आपको कम चार्जिंग क्षमता मिलेगी तो आप इससे सही प्रकार से काम नहीं ले पाएंगे।
हम जानते है कि Huawei इस तकनीकी के साथ एक फोन को लॉन्च कर चुका है, इस फोन को दुनिया भर में Huawei Mate X के तौर पर जाना जाता है। इस फोन को कंपनी ने 2800 डॉलर यान लगभग लगभग 2,38,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। ऐसे में हो सकता है कि इस फोन सैमसंग की ओर से इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाए। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है।
हालांकि, अभी तक जो रुमर्स सामने आ रहे हैं, उनके अनुसार सैमसंग के इस फोन को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ऐसा कहती है कि इस फोन को सैमसंग 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। इसे सबसे पहले South Korea के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद इस फोन को USA और China में भी लॉन्च किया जा सकता है, इसके बाद इसे धीरे धीरे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Nothing के इन फोन्स को मिलेगा एंड्रॉयड 16 का अपडेट, क्या आपका वाला भी लिस्ट मे…