सैमसंग MWC 2017 में पेश कर सकता है फोल्ड होने वाला स्मार्टफ़ोन?

Updated on 09-Feb-2017
HIGHLIGHTS

कंपनी इस फोल्ड होने वाले फ़ोन को दुनिया के कुछ ही हिस्सों में पेश करेगी वो भी इसलिए ताकि इसे अच्छे से टेस्ट किया जा सके.

अगर बात फोल्ड होने वाले स्मार्टफ़ोन की हो रही हो तो, सैमसंग का नाम आना लाज़मी है. पिछले काफी समय से ऐसी कई ख़बरें सामने आ चुकी हैं कि, सैमसंग इन दिनों के फोल्ड होने वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है और बहुत जल्द कंपनी इस फोल्ड होने वाले स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश करेगी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

वैसे अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आई है. हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया था कि कंपनी इस फ़ोन को कब तक बाज़ार में पेश करेगी. वैसे अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के बारे में आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है.

कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी दावा किया गया है कि, कंपनी इस फोल्ड होने वाले फ़ोन को दुनिया के कुछ ही हिस्सों में पेश करेगी वो भी इसलिए ताकि इसे अच्छे से टेस्ट किया जा सके और लोगों की इस फ़ोन के बारे में राये ली जा सके. उम्मीद तो यह भी है कि सैमसंग का फोल्ड होने वाला फ़ोन MWC 2017 में पेश हो.

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)

इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये

Connect On :