इसी हफ्ते Samsung अपने 'डेवेलपर्स कॉन्फरेंस' को होस्ट करने वाला है। कथित तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि इस कॉन्फरेंस के दौरान कंपनी अपने वर्चुअल असिस्टेंट Bixby को थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है।
इसी हफ्ते Samsung अपने 'डेवेलपर्स कॉन्फरेंस ' को होस्ट करने वाला है। कथित तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि इस कॉन्फरेंस के दौरान कंपनी अपने वर्चुअल असिस्टेंट Bixby को थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है। इस तरह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Alexa, Siri, और Assistant को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस इवेंट में कंपनी Bixby के लिए नए फंक्शन्स बनाने के लिए डेवेलपर्स को प्रोत्साहित कर सकती है जिससे उसे और बेहतर बनाया जा सके। कैब के लिए फ़ोन कॉल्स, खाना ऑर्डर करना जैसे और भी कई फंक्शन्स को तैयार करने करने के लिए डेवेलपर्स को कहा जाएग।
आपको बता दें कि पिछले साल Galaxy S8 के साथ Bixby को लॉन्च किया गया था। शुरूआती तौर पर कंपनी केवल लिमिटेड फ़ीचर्स ही लेकर आई थी। इसके बाद 2018 में Galaxy Note 9 लॉन्च के दैरान इसमें कुछ फ़ीचर्स ऐड किए गए थे। सैमसंग डेवेलपर्स को यह बता सकती है कि किस तरह वो कई तरह के 'कैप्सूल्स' यानी फंक्शन्स बना सकती है। सैमसंग अपने ज़्यादातर प्रोडक्ट्स में Bixby की मदद से अपने यूज़र्स की तादाद बढ़ा सकती है। इन प्रोडक्ट्स में सैमसंग के टीवी,स्मार्टफोन्स और बाकी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। ख़ास बात यह है कि Bixby के लिए सबसे अच्छा फंक्शन सबमिट करने वाले डेवलपर के लिए कंपनी $10,000 का अवॉर्ड रख सकती है।
इसके साथ ही यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि सैमसंग SDC के दौरान अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी खुलासा कर सकता है। बताया जा रहा है कि सैमसंग टैबलेट साइज में हैंडसेट ला सकती है और उसके फीचर्स का भी खुलासा इस इवेंट में कर सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने फोल्डेबल डिवाइस को नई 'Galaxy F' सीरीज़ के नाम से मार्किट में लॉन्च कर सकता है।
इसके साथ ही सैमसंग ने अगस्त में Galaxy Home स्मार्ट स्पीकर का भी खुलासा किया था लेकिन अभी तक उसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि ये स्मार्ट स्पीकर्स भी Bixby वॉइस असिस्टैंस पर रन करेंगे।