Samsung का Galaxy A-सीरीज इवेंट जो 10 अप्रैल को होने वाला था, वह अब होने जा रहा है. आपको बता देते हैं कि यह इवेंट बैंकाक में होने वाला है. इसके अलावा इसे यह मिलान और साओ पाओलो में भी होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी की ओर से अपना पहला रोटेटिंग कैमरा वाला स्मार्टफोन यानी सैमसंग गैलेक्सी A80 लॉन्च किया जा सकता है, इस मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही इस मोबाइल फोन को लेकर कई लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं.
आपको बता देते हैं कि भारत में इस मोबाइल फोन का लॉन्च इवेंट शाम 5:30PM पर शुरू होने वाला है, आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के इंडिया न्यूज़रूम पर जाकर इसकी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. आइये जानते हैं कि आखिर इस इवेंट में आपके लिए क्या आने वाला है.
ऐसा माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy A80 मोबाइल फोन इस इवेंट में एक रोटेटिंग कैमरा के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन के लिए कहा जा रहा है कि यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया जाने वाला पहला रोटेटिंग कैमरा फोन होगा. इस मोबाइल फोन में आपको एक ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है, इसमें आप्कोप कोई भी नौच नजर नहीं आने वाला है.
इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होने वाला है. आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में यानी Samsung Galaxy A80 में आपको एक पॉप-अप रोटेटिंग कमेरा मिलें वाला है. यह एक ट्रिपल कैमरा वाला मोब्ले फोन है. इसमें आपको एक 48MP + एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक तीसरे कैमरा के तौर पर एक 3D ToF सेंसर होने वाला है.
अगर हम SamMobile की एक रिपोर्ट की चर्चा करें तो सैमसंग गैलेक्सी A80 मोबाइल फोन एम् आपको स्नेपड्रैगन 6150 प्रोसेसर के अलावा एक 8GB की रैम भी मिलने वाली है. इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है. साथ ही आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी भी इस मोबाइल फोन में मिलने वाली है. साथ ही आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.7-इंच की बेजल-लेस डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें कोई भी नौच आपको नजर नहीं आयेगा.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
अपने बच्चों के लिए कैसे बनायें Youtube को सेफ?
YouTube Music पर अब अपने फोन की मीडिया फाइल को भी कर सकते हैं प्ले