दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ही अपनी सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज में नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है। आजकल इंटरनेट पर इन स्मार्टफोंस को लेकर कई खबरें आ रही हैं। हालाँकि पहले भी इसे लेकर कई खबर आ चुकी हैं लेकिन अब सामने आ रही है एक नई खबर के अनुसार, सैमसंग Galaxy M सीरीज में अपने दो नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है, इसका मतलब है कि इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है।
हालाँकि अभी तक इन मोबाइल फोंस के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं लेकिन ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग की Galaxy M सीरीज एक मिड-रेंज सीरीज होने वाली है, जो सैमसंग गैलेक्सी J, Galaxy On और Galaxy C सीरीज की जगह लेने वाली है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन तीन सीरीज को नई सीरीज में ही मर्ज कर दिया जाने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आगामी Galaxy M सीरीज के मोबाइल फोंस LCD डिस्प्ले के साथ आने वाले हैं, हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ हिग-एंड मॉडल्स में आपको AMOLED डिस्प्ले भी नजर आ सकती है। हालाँकि अभी इस सीरीज के दो मोबाइल फोंस के बारे में जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोंस और इनका मॉडल नंबर SM-M205F और SM-M305F है। इस मॉडल नंबर को देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि इन स्मार्टफोंस को सैमसंग गैलेक्सी M20 और Galaxy M30 नाम दिया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज में कई मोबाइल फोंस पर काम कर रहा है, जो डबल डिजिट के ही हैं।
रिपोर्ट में इन दो आगामी Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोंस की स्टोरेज सामने आई है, ऐसा महा जा रहा है कि SM-M205F मॉडल नंबर के फोन को 32GB और 64GB स्टोरेज और SM-M305F को 64GB और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इन फोंस को ड्यूल सिम क्षमता के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी इस समय कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है तो हम भी इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इन मोबाइल फोंस को लेकर अधिक जानकारी आने के उम्मीद हमें भी है।