200MP कैमरा वाले Galaxy S25 Ultra पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, कंपनी स्पेशल ऑफर में कौड़ियों के दाम बेच रही फोन

Updated on 15-Apr-2025
HIGHLIGHTS

यह लेटेस्ट सैमसंग फ्लैगशिप देश में डिस्काउंट की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कंपनी इस फोन पर 12000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है।

सैमसंग ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को टाइटेनियम बॉडी और 6.9-इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले से लैस किया है।

Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में इस साल जनवरी में कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपए थी। अब यह लेटेस्ट सैमसंग फ्लैगशिप देश में डिस्काउंट की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस फोन पर 12000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है। इस पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं। गैलेक्सी S25 Ultra एक कस्टम स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

Galaxy S25 Ultra पर स्पेशल लिमिटेड-टाइम ऑफर

वर्तमान में Samsung अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए Galaxy S25 Ultra पर एक सीमित समय के लिए तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस फोन के टाइटेनियम सिल्वरब्लू कलर वैरिएंट को खरीदने पर ग्राहक 11000 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या 12000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इससे डिवाइस की प्रभावित शुरुआती कीमत घटकर 1,17,999 रुपए हो जाएगी। ध्यान दें है कि यह ऑफर केवल 30 अप्रैल तक चलने वाला है।

यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा Samsung Galaxy S24 Plus का प्राइस, चेक करें सुनहरी डील और टॉप फीचर्स

इसके अलावा, ग्राहक कंपनी के Shop App से खरीदारी करने पर अतिरिक्त 4000 रुपए के वेलकम बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस केवल 3278 रुपए से शुरू होते हैं। खरीदारों को अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करके भी 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट पाने का मौका मिल रहा है।

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को टाइटेनियम बॉडी और 6.9-इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले से लैस किया है जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्क्रीन 120Hz तक रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। S25 Ultra को स्नैपड्रैगन 8 इलीट पावर देता है। इसमें सैमसंग के Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं और यह One UI 7 पर चलता है जो Android 15 पर आधारित है। सैमसंग इस फोन के साथ सात साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है।

Galaxy S25 Ultra में फोटोग्राफी के लिए एक 200MP प्राइमरी सेंसर, 10MP 3x टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी पर चलता है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: 7000mAh की बाहुबली बैटरी के साथ Oppo K13 5G इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, देखें क्या होंगी खूबियां

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :