Samsung के एक स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर SM-G888N0 है. इस स्मार्टफोन को वाई फाई सर्टिफिकेशन मिला है. इस डिवाइस में Wi-Fi a/b/g/n 2.4GHz,5GHz और वाई फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध होंगे.
खबर है कि इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. इस डिवाइस के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इस डिवाइस की सर्टिफिकेशन ID WFA71273 है.
इस डिवाइस की सर्टिफिकेशन डेट 14 मार्च 2017 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिवाइस एक गैलेक्सी x प्रोटोटाइप डिवाइस है. खबर यह भी है कि यह फोन Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिस पर सैमसंग लंबे समय से काम कर रहा है.
इसके अलावा Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S8 और S8 Plus 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किए जाएंगे.