Samsung का दूसरा एंड्राइड गो फोन गीकबेंच पर आया नज़र, होगा Galaxy A20

Updated on 13-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A20 कम्पनी का दूसरा एंड्राइड गो डिवाइस होगा, इससे पहले कम्पनी ने अगस्त 2018 में अपना पहला एंड्राइड गो स्मार्टफोन J2 Core लॉन्च किया था।

Samsung जल्द ही अपनी फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज़ के फोंस को लॉन्च करने वाला है और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही भारत में कमपनी अपने अन्य स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है। Samsung Galaxy A20 कम्पनी का दूसरा एंड्राइड गो स्मार्टफोन हो सकता है जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इस आगामी डिवाइस को गीकबेंच प्लेटफार्म पर देखा गया है और लिस्टिंग से खुलासा होता है कि सैमसंग का यह डिवाइस एक्सिनोस 7870 ओक्टा-कोर चिपसेट से लैस है जो 1.6GHz पर क्लोक्ड है और डिवाइस ARM माली-T830 MP1 GPU से लैस है। इस चिपसेट को Galaxy M10 में भी देखा गया है। इस हैंडसेट में 1GB रैम दी जा सकती है और यह अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। स्मार्टफोन को पुराने एंड्राइड 8.1 ओरियो OS पर ही लॉन्च किया जाएगा और लिस्टिंग में डिवाइस को SM-A205FN मॉडल नंबर दिया गया है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Galaxy A20 को सिंगल-कोर टेस्ट में 726 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,984 स्कोर प्राप्त हुआ है। सिंगल कोर स्कोर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 से कम्पेयर किया जा सकता है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से कम्पेयर हो सकता है।

पिछले साल अगस्त में सैमसंग ने अपना पहला एंड्राइड गो स्मार्टफोन Galaxy J2 Core लॉन्च किया था। एंड्राइड गो प्रोग्राम का हिस्सा होने के तहत यह स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) के साथ लॉन्च हुआ था। अन्य एंड्राइड गो डिवाइसेज़ की तरह यह भी सैमसंग UI के साथ काम करता है। यह डिवाइस गूगल के गो एप्प्स जैसे Gmail Go, Google Maps Go, Assistant Go, Gboard Go और YouTube Go आदि के आता है।

जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 5-इंच की TFT स्क्रीन मिल रही है, जो 540×960 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। स्मार्टफोन में एक्सीनोस 7570 प्रोसेसर 1GB रैम के साथ आपको मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें सेल्फी आदि के लिए आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस कैमरा से आप विडियो चैट आदि कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस में आपको एक 2600mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो ऐसे डिवाइस के लिए एक प्लस पॉइंट कहा जा सकता है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 और GPS के अलावा GLONASS की सपोर्ट भी मिल रही है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :