Samsung-Galaxy-Z-Fold-7-vs-Fold
ये समय Foldable Phones का चल रहा है। गूगल से लेकर सैमसंग और Huawei ने इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाई हुई है, हालाँकि धीरे धीरे अन्य ब्रांड्स भी इस सेगमेंट में कूद रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि Apple भी अगले साल अपने पहले मुड़ने वाले यानी Foldable iPhone को रिलीज़ कर सकता है। हालाँकि, अभी तक यह खबर आधिकारिक नहीं है। इसी कारण इस समय इसपर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन बाजार में एक ऐसा फोन है, जिसपर इस समय ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है। यहाँ Samsung Galaxy Z Fold 6 की बात की जा रही है। असल में, Samsung के पिछले साल के इस Foldable Phone को इस समय Diwali Sale में जो Amazon India पर चल रही है, में बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइये जानते है कि Amazon Diwali Sale 2025 में सैमसंग फोन किस प्राइस में खरीदने के लिए मिल जाने वाला है, और सैमसंग के इस मोबाइल फोन को आपको क्यों खरीदना चाहिए।
Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोनके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है। असल में, Samsung के इस मुड़ने वाले फोन का लॉन्च प्राइस 1,64,999 रुपये के आसपास था, हालाँकि इस समय आप इसे लगभग लगभग 50000 रुपये से भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं। इस समय Amazon India पर फोन 1,03,999 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिल रहा है। इसके साथ साथ अगर आप सैमसंग फोन को Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 3,119 रुपये के आसपास का कैशबैक मिल सकता है।
हालाँकि, यह आपको Amazon Pay Cashback के तौर पर मिलने वाला है। इसके अलावा सैमसंग के मुड़ने वाले फोन को No Cost EMI में भी खरीदा जा सकता है। 50000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट वाकई एक भयंकर डील है, जिसे आपको हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वलकॉम स्नेपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इस फोन में इसका साथ देने के लिए Adreno 750 GPU भी मिलता है। फोन में एक 7-इंच की इनर डिस्प्ले के अलावा एक 6.3-इंच की बाहरी डिस्प्ले भी मिलती है। यह Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। इस डिस्प्ले पर कंपनी ने Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट भी दिया है।
Samsung के मुड़ने वाले फोन को वैसे तो कंपनी ने Android 14 पर लॉन्च किया है, लेकिन इसे 7 साल के लिए नए जैसे फोन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी आपको 7 साल के लिए फोन में एंड्राइड अपडेट और सिक्यूरिटी अपडेट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
Samsung Phone में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो ल्सने भी मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आको एक 4MP का इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलता है और एक 10MP का कवर सेंसर भी फोन में दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने एक 4400mAh की बैटरी से लॉन्च किया गया है यह 25W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है।
अगर आप लगभग लगभग 50000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ इस समय दिवाली सेल में एक फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 1 लाख रूपये से कुछ ज्यादा के प्राइस में यह फोन एक दमदार और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ साथ इस फोन में 7 साल के लिए एंड्राइड और सिक्यूरिटी अपडेट मिलने वाला है। इसका मतलब है कि यह सालों साल नए जैसा रहने वाला है। लम्बे समय के लिए सैमसंग के इस मुड़ने वाले फोन को अपडेट मिलता रहने वाला है। दिवाली पर सैमसंग का यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।