Samsung अपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज में डिजाइन को लेकर कुछ बेहद बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि यह बड़ा बदलाव Apple के संभावित iPhone Fold से जुड़ा हुआ हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले Galaxy Z Fold 8 और Galaxy Z Flip 8 को पहले से कहीं ज्यादा स्लिम, हल्का और पोर्टेबल बनाया जाएगा ताकि Samsung अपने मार्केट लीडरशिप को बरकरार रख सके। ऐसी भी खबरें हैं कि Apple 2026 में फोल्डेबल मार्केट में एंट्री ले सकता है, हालांकि, अभी के लिए यह जानकारी आधिकारिक नहीं हुई है, हालांकि, इस जानकारी के कारण ही सैमसंग इस बार कुछ ज्यादा ही आक्रामक रणनीति अपना रहा है।
कोरियन रिपोर्ट The Bell के अनुसार Samsung को यह डर है कि Apple के पहली बार फोल्डेबल लॉन्च करने से मार्केट में भारी बदलाव आ सकते हैं। एक तरफ यह फोल्डेबल कैटेगरी को बड़ा भी बना सकता है, वहीं दूसरी तरफ Samsung के यूज़र बेस को भी Apple की ओर खींच सकता है। ऐसे में सैमसंग चिंता के कारण कुछ बदलाव करने को लेकर तैयार है। इसी कारण ऐसा भी हो सकता है कि Samsung आने वाले Fold 8 और Flip 8 को पहले से कहीं ज्यादा पतला, हल्का और ज्यादा से ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली बनाने की दिशा में काम कर रहा हो।
Galaxy Z Fold 7 पहले ही पिछले मॉडल की तुलना में काफी हल्का और पतला हो गया था, इस फोन को 8.9mm साइज़ में पेश किया जा चुका है, इसके अलावा इसका वजन मात्र 215 ग्राम ही है। हालांकि, अगर देखा जाए तो Galaxy Z Flip 7 में इस तरह का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, इसी कारण से ऐसा हो सकता है कि इस डिवाइस की सेल कम रही हो।
इसी गलती को सुधारने हेतु Samsung ने Flip 8 के लिए बड़ा बदलाव प्लान किया है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव क्या हो सकता है, आइए इसपर एक नजर डाल लेते हैं।
आहार देखा जाए तो Samsung Galaxy Z Flip 8 को Samsung Galaxy Z Flip 7 के मुकाबले बेहद ही पतला और हल्का किया जाने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसका वजन केवल और केवल 170 ग्राम के आसपास हो सकता है, जो 215 ग्राम के Z Fold 7 से कहीं ज्यादा कम है। इसके अलावा डिवाइस को ओपन करने पर यह 6mm का होगा और अगर आप इसे बंद कर देते हैं तो यह लगभग लगभग 12mm का होने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Samsung ने Fold 8 और Flip 8 दोनों के लिए कंपनी ने कथित तौर पर कुल 6.7 मिलियन यूनिट्स की सेल का टारगेट रखा है, जो पिछले जेनरेशन से 10% ज्यादा है। दोनों फोल्डेबल 2026 के मिडल में लॉन्च किए जा सकते हैं, हालांकि अभी के लिए इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Samsung अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट भी तैयार कर रहा है, जिसे इंटरनेट पर Galaxy Z TriFold कहा जा रहा है। इस फोन का पहला लुक APEC 2025 इवेंट में दिखाया गया था। आइए अब जानते है कि आखिर इस फोन में क्या मिल सकता है, आधिकारिक तौर पर तो इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन जाने माने टिप्स्टर @Evleaks के अनुसार Galaxy Z TriFold में क्या मिल सकता है, इसकी जानकारी सामने आई है।
सैमसंग के आगामी फोन में एक 200MP प्राइमरी कैमरा हो सकता है, यह 6.5-इंच का outer display और 10-इंच का inner display अपने साथ ला सकता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ साथ फोन में एक 5,437mAh की बैटरी भी हो सकती है। अगर प्राइस को देखा जाए तो रिपोर्ट इससे भी पर्दा उठा रही है। इस फोन को कथित तौर पर 2,999 डॉलर यानि लगभग लगभग (2,65,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है, लॉन्च डेट को लेकर इंटरनेट कहता है कि यह 5 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15 बनाम iPhone 17, प्राइस, स्पेक्स, कैमरा, बैटरी के मामले में कौन सा फोन ज्यादा बेहतर