Samsung Galaxy M36 5G Price Cut-
AI और नई नई तकनीकी की रेस ने जहां स्मार्टफोन को ज्यादा पावरफुल बना दिया है, वहीं इसका असर अब सीधा ग्राहकों की जेब पर दिखने लगा है। साल 2025 के आखिरी महीनों में ही कई ब्रांड्स ने अपने फ्लैगशिप और मिड-रेंज फोन्स की कीमतें बढ़ा दी थीं। इसी कड़ी में अब Samsung ने भी भारत में अपने कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।
जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक पोस्ट X Platform पर की है, जिसके अनुसार, 5 जनवरी 2026 से सैमसंग के Samsung Galaxy A56, Samsung Galaxy A36 और Samsung Galaxy F17 5G की कीमतों में इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी सभी स्टोरेज वेरिएंट्स पर लागू है। कंपनी ने Samsung Galaxy A56 सीरीज़ के सभी वेरिएंट्स की कीमत 2,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है, जबकि Galaxy A36 के हर मॉडल पर 1,500 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, बजट सेगमेंट में आने वाले Galaxy F17 5G के सभी वेरिएंट अब 1,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
नई कीमतों के बाद Galaxy A56 का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 46,999 रुपये में मिलेगा, जो पहले 44,999 रुपये का था। इसी तरह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 से बढ़कर 43,999 रुपये हो गई है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अब 40,999 रुपये में मिलेगा। Galaxy A36 की बात करें तो इसका 12GB + 256GB वेरिएंट अब 38,499 रुपये का हो गया है। 8GB + 256GB मॉडल 35,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 32,499 रुपये में सेल होने वाला है।
बजट कैटेगरी में आने वाले Samsung Galaxy F17 5G पर भी कीमतों का असर साफ दिखता है। इसका 4GB रैम वाला वेरिएंट अब 15,499 रुपये, 6GB रैम मॉडल 16,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट 18,499 रुपये में सेल होने वाला है। यानी जो फोन पहले किफायती माना जा रहा था, वह भी अब थोड़ा महंगा हो गया है।
अभी के लिए यह साफ नहीं है कि सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ जैसे Galaxy S25 लाइनअप या फोल्डेबल डिवाइसेज़ की कीमत भी बढ़ने वाली है या नहीं। हालांकि रिपोर्ट्स में यह जरूर कहा जा रहा है कि आने वाली Galaxy S26 सीरीज़ को इस प्राइस हाइक से बाहर रखा जा सकता है। कुल मिलाकर, अगर आप इन A या F सीरीज़ फोन्स को खरीदने की सोच रहे थे, तो अब आपको पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: 200MP का धुरंधर कैमरा और 7000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Realme लॉन्च करेगी अपनी नई फोन सीरीज, देखें प्राइस