नया सैमसंग पे अपडेट भारतीय यूज़र्स के लिए लाता है बिल पेमेंट फीचर

Updated on 22-Dec-2017
HIGHLIGHTS

सैमसंग पे ऐप को भारत में नया अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. यह अपडेट नए बड़े फीचर्स के साथ आता है जिसमें बिल पेमेंट भी शामिल है.

सैमसंग की मोबाइल पेमेंट सर्विस भारत में काफी अच्छा काम कर रही है. सैमसंग पे ने हाल ही में भारत में 1 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स बनाए हैं. भारत सैमसंग की पे सर्विस के लिए ग्लोबली सबसे बढ़ा तीसरा बाज़ार है. सैमसंग ने यह सर्विस भारत में इस साल की शुरुआत में पेश की थी. 

सैमसंग पे ऐप को भारत में नया अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. यह अपडेट नए बड़े फीचर्स के साथ आता है जिसमें बिल पेमेंट भी शामिल है. 

इसका मतलब, भारतीय यूज़र्स अब अपने मोबाइल, इलेक्ट्रिसिटी, DTH और अन्य यूटिलिटी पेमेंट्स के लिए सैमसंग पे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अब आप बैंक अकाउंट और अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों की IFSC सम्बंधित जानकारी भी सेव कर के रख सकते हैं जिससे मनी ट्रांसफर अब और भी आसान हो जाएगा और आखिर में, अब आप अपने पसंदीदा कार्ड से सीधे अपने मोबाइल वॉलेट में पैसे डाल सकते हैं. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :