Samsung Galaxy M35 5G Price Drop
आज के समय में स्मार्टफोन अपडेट्स का इंतजार हर यूज़र को रहता है, खासकर जब बात Samsung जैसे ब्रांड की हो तो यह इंतजार और भी ज्यादा बढ़ जाता है। फिलहाल कंपनी अपने पुराने डिवाइसेज़ के लिए Android 15 आधारित One UI 7 को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। लेकिन हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही थी कि Samsung जल्द ही Android 16 पर आधारित One UI 8 Beta को लॉन्च करने वाली है, और अब दिलचस्पी की बात यह है कि कंपनी ने इसकी शुरुआत कर दी है।
Samsung के नए अपडेट की पहली झलक उसकी Galaxy S25 सीरीज़ में देखने को मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने इसी में सबसे पहले अपने One UI 8 Beta को लॉन्च किया है। इसमें Galaxy S25, S25 Plus और S25 Ultra शामिल हैं। इसके अलावा Galaxy S24 सीरीज़, Galaxy Z Fold 6, Z Flip 6 और कुछ चुनिंदा Galaxy टैबलेट्स को भी जल्द ही Beta अपडेट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Leaks: नए डिज़ाइन से लेकर पावरफुल कैमरा तक, हो सकते हैं ये 6 बड़े बदलाव
One UI 8 का बीटा प्रोग्राम 28 मई से Galaxy S25 सीरीज़ के लिए कोरिया, अमेरिका, यूके और जर्मनी में रिलीज हुआ है। Galaxy S25 डिवाइस यूजर्स Samsung Members ऐप के ज़रिए इस बीटा प्रोग्राम में भाग लेने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, जहां यूज़र:
रिपोर्ट्स के अनुसार, Android 16 पर आधारित One UI 8 का फाइनल वर्जन जुलाई में Samsung के अगली जनरेशन के फोल्डेबल फोन्स Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के साथ लॉन्च हो सकता है। ये अपडेट Google द्वारा जून में Android 16 रिलीज़ के बाद आएगा।
One UI 8 न सिर्फ यूज़र इंटरफेस को नया लुक देगा, बल्कि परफॉर्मेंस और प्राइवेसी फीचर्स में भी सुधार लाएगा। साथ ही, नए बीटा प्रोग्राम इंटरफेस की मदद से यूज़र अपडेट्स पर बेहतर कंट्रोल पा सकते हैं। तो अगर आप Samsung यूज़र हैं और अपने डिवाइस में कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो One UI 8 अपडेट का इंतजार जरूर करें – ये आपका फोन और भी स्मार्ट और स्टाइलिश बनाने वाला है!