सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy J4+ और Galaxy J6+ स्मार्टफोंस को 22 सितम्बर को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोंस की खासियत इनकी बड़ी इनफिनिटी डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। ये स्मार्टफोंस भारत में 25 सितम्बर से ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Samsung Galaxy J4+ को Rs 10,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Galaxy J6+ की कीमत Rs 15,990 रखी गई है। Galaxy J4+ स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा तथा Galaxy J6+ को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर्स में खरीदा जा सकता है।
इन स्मार्टफोंस की सेल 25 सितम्बर यानी कल से शुरू हो जाएगी। ये स्मार्टफोंस अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
Galaxy J4+ की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 6 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस है जो 1480×720 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। डिवाइस 1.4GHz क्वैड-कोर SoC, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी की बात की जाए तो, डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है और यह LED फ़्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस में साइड-रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन को 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Samsung Galaxy J6+ में भी 6-इंच की HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है और यह 1.4GHz क्वैड-कोर SoC से लैस है, हल्नाकी इस स्मार्टफोन में रैम को बढ़ाकर 4GB और स्टोरेज को बढ़ाकर 64GB कर दिया गया है।
ऑप्टिक्स के मामले में Galaxy J6+ के बैक पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन में काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Galaxy J6+ में भी Galaxy J4+ के समान 3,300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डिवाइस भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में Galaxy J6+ में भी Galaxy J4+ जैसे ही विकल्प मौजूद हैं और यह स्मार्टफोन भी एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।