Android users, Google Gemini AI magic will soon be at your fingertips
Samsung अब अपने Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में भी Gemini AI असिस्टेंट की सुविधा ला रहा है। पहले यह फीचर सिर्फ महंगे और फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज़ के फोन में ही मौजूद था, लेकिन अब कंपनी ने इसे A सीरीज़ के कुछ मॉडल्स में भी शामिल कर लिया है।
एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए यूज़र्स अब अपने फोन के साइड बटन को लंबे समय तक दबाकर सीधे Gemini AI को लॉन्च कर पाएंगे। यह अपडेट फिलहाल Galaxy A56 5G, A36 5G और A26 5G फोन्स के लिए शुरू किया गया है। Gemini की मदद से यूज़र वॉइस कमांड देकर कई काम कर सकते हैं जैसे कैलेंडर चेक करना, गिफ्ट आइडिया जनरेट करना या नज़दीकी रेस्टोरेंट ढूंढना। इसके अलावा यह AI असिस्टेंट ऐप्स के बीच भी एक साथ काम कर सकता है, जैसे Google Maps से कोई लोकेशन ढूंढकर उसे Samsung Messages के ज़रिए शेयर करना।
यह भी पढ़े: iPhone 16 के दाम में भारी कटौती, Amazon Summer Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें पूरी डील
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र को सबसे पहले अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्ज़न में अपडेट करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर ‘Advanced Features’ के अंदर ‘Side Key’ में जाना होगा, और वहां “Press and Hold” ऑप्शन में “Launch assistant app” को सिलेक्ट करना होगा। अगर Gemini इंस्टॉल है, तो उसे डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े: जल्द आ रहा Samsung का सबसे पतला फोन, Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, देखें डिटेल्स
Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस डिविज़न के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट Jay Kim ने बताया कि यह अपडेट मई 2025 की शुरुआत से दुनिया भर में रोलआउट हो रहा है और आने वाले समय में और भी Galaxy A मॉडल्स को इसमें शामिल किया जाएगा।
सिर्फ Gemini ही नहीं, Samsung का One UI 7 अपडेट भी यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बना रहा है। Android 15 पर आधारित यह नया इंटरफेस अप्रैल 2025 से रोलआउट हो चुका है। मई और जून में इसे कई डिवाइसेज़ जैसे Galaxy Z Fold, Tab S9, Galaxy S22, S21 और A सीरीज़ के कई मॉडल्स तक पहुँचाया जाएगा।