Samsung ने अपने पहले Tri-Folding स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold की सेल शुरू कर दी है, हालांकि, अभी के लिए यह फोन इंडिया के बाजार में नहीं आया है। फोन की सेल शुरू होते ही, इसके बारे में चर्चा फिर से शुरू हो गई है। हालांकि, लॉन्च के समय से या इससे पहले से ही यह फोन सुर्खियों में बना हुआ है। सेल के शुरू होते ही सैमसंग के तीन बार मुड़ने वाले फोन की रिपेयर के साथ साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट कॉस्ट की जानकारी भी सामने आने लगी है। असल में, यह एक स्पेशल फोन है जो तीन बार मुड़ता है, इसका अनोखा ट्राई-फोल्ड डिज़ाइन इसे बाकी सभी फोन्स से अलग कर देता है। अब जितना यह फोन अलग है, उतना ही इसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, एक सबसे बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि इस फोन का रिपेयर कॉस्ट क्या होने वाला है? यह वाकई एक बड़ा सवाल है। आइए जानते है कि इस सवाल का जवाब क्या है।
दक्षिण कोरिया की वेबसाइट Naver.com की ओर से प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट से यह जानकारी दुनिया भर में सुर्खियां बन चुकी हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy Z TriFold की आउटर डिस्प्ले को अगर आप बदलवाते हो तो इसका खर्च लगभग लगभग KRW 1,37,000 से KRW 2,26,000 के बीच आने वाला है। अगर भारतीय रुपयों में इस खर्च को देखते हैं तो यह लगभग लगभग 8,300 से 13,700 रुपये के बीच हो सकता है। अब अगर सैमसंग फोन की इंटरनल फोल्डिंग डिस्प्ले को रिप्लेस करने के खर्च को देखा जाए तो रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत KRW 16,57,500 से KRW 18,34,500 के बीच है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1,00,000 से 1,12,000 रुपये के बराबर हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहती है कि सैमसंग के इस फोन की आउटर डिस्प्ले की कीमत Samsung के पुराने फोल्डेबल फोन जितनी है है, लेकिन ट्राई-फोल्ड डिज़ाइन होने के कारण इंटरनल स्क्रीन का खर्च काफी बढ़ जाता है।
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Samsung Galaxy Z TriFold को फिलहाल साउथ कोरिया में लिमिटेड यूनिट्स में ही लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि हर बड़े Samsung स्टोर को केवल 15 से 30 यूनिट ही मिले हैं, जबकि पूरे देश में कुल 700 यूनिट ही उपलब्ध हैं। कंपनी शुरुआती महीनों में 2,500 से 5,000 यूनिट बेचने का प्लान कर रही है। हालांकि Samsung ने अभी तक इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जहाँ तक फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात है, Galaxy Z TriFold को पूरी तरह खोलने पर इसमें 10 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा बाहर लगी स्क्रीन 6.5 इंच की Full HD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल है, जिसकी ब्राइटनेस 2600 निट्स तक जाती है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है और पीछे की तरफ सिरेमिक-ग्लास फाइबर मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।
फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB व 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। कैमरा सेटअप भी काफी दमदार है, बैक पर फोन में एक 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का 3X टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें दो 10MP के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो डिवाइस में 5,600mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 0 से 50 प्रतिशत तक केवल 30 मिनट में चार्ज हो सकता है।