सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (Samsung Galaxy Z Fold 6) को आज भी मार्केट में मौजूद सबसे बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में से एक माना जा सकता है। एक साल से ज़्यादा पुराना होने के बावजूद यह फोन अपने दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और हाई-एंड कैमरा सिस्टम के कारण इस समय भी एक दमदार फोन के तौर पर खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है। अगर आप भी इस प्रीमियम फोल्डेबल फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो इस समय आपको एक सुनहरा और सही मौका मिल रहा है। अमेज़न पर इस डिवाइस पर लिमिटेड समय के लिए एक दमदार ऑफर दिया जा रहा है, इस डिस्काउंट ऑफर के कारण फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते है कि Samsung के इस मुड़ने वाले फोन को आप किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (Samsung Galaxy Z Fold 6) का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय केवल और केवल 1,09,999 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए उपलब्ध है, हालांकि, अगर फोन के असल प्राइस को देखा जाए तो यह लगभग लगभग 1,64,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था, इसका यह भी मतलब है कि आपको फोन पर 50000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट इस समय मिल रहा है, ऐसे में फोन आपको असल लॉन्च प्राइस के मुकाबले सबसे दमदार ऑफर में खरीदने के लिए मिल रहा है।
इसके अलावा, अगर आपके पास Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 3,299 रुपये का डिस्काउंट कैशबैक के तौर पर अलग से मिल सकता है, ऐसा करके आप फोन को बेहद ही कम प्राइस में, लॉन्च प्राइस के मुकाबले खरीदने का मौका मिल रहा है, इसे एक सुनेहरा मौका ही कहा जाना चाहिए। सैमसंग के इस फोन को आप नेवी और सिल्वर शैडो में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स को देखा जाए तो इस फोन को लॉन्च हुए कुछ समय हो गया है, लेकिन अपने स्पेक्स और फीचर आदि के दम पर यह फोन आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना अपने लॉन्च के समय था, इस फोन में आपको सबसे पहले क्वलकॉम का दमदार प्रोसेसर यानि Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलता है, इसका साथ देने के लिए फोन में Adreno 750 GPU भी मौजूद है। यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया था, हालांकि आप लंबे समय तक अपडेट प्राप्त करने वाले हैं, ऐसा करके फोन लंबे समय तक नए जैसा ही चलने वाला है, फोन में आपको सात बड़े एंड्रॉयड अपग्रेड दिए जाने वाले हैं, कंपनी इसकी घोषणा लॉन्च के समय ही कर चुकी है,
इसके अलावा इस फोन में एक 7.6 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X मेन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले भी मिल रहा है, इसी कारण यह फोन एक बेहतरीन और दमदार फोन के तौर पर उभर रहा है। कैमरा सेक्शन को देखते हैं तो यह भी किसी से कम नहीं है। फोन में एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा और 10MP कवर कैमरा मिलता है। कैमरा के मामले में यह फोन बेहतरीन है।
इसके अलावा इस फोन में आपको एक 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, इतना ही नहीं, सैमसंग के इस फोन में Galaxy AI, Samsung DeX जैसे फीचर भी मिलते हैं, जो इस फोन को नए जमाने के फोन के तौर पर स्थापित कर रहे हैं, सिक्युरिटी आदि के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कई अन्य प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस अमेज़न ऑफर के साथ, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 आज के समय में सबसे वैल्यू फॉर मनी फोल्डेबल स्मार्टफोन बन चुका है। इस फोन के साथ आप केवल मल्टीटास्किंग प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि इस डिवाइस के साथ आप एक स्मार्टफोन का प्रीमियम फ़ील ले सकते हैं। इस सस्ते प्राइस में आपको इस फोन में एक ऑल-इन-वन पैकेज मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra की कीमत धड़ाम, आधे से भी कम दाम में ले जाएं घर