Samsung Galaxy Z Fold 6 price
बीते कल, 9 जुलाई को सैमसंग ने अपना बेहद प्रत्याशित Galaxy Unpacked 2025 इवेंट होस्ट किया था, जिसमें कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया। अक्सर सैमसंग अपने नए फोन लॉन्च के बाद पुराने डिवाइसेज की कीमतों में कटौती कर देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग नए वर्जन में दिलचस्पी लेने लगते हैं और पुराने की मांग कम हो जाती है, इसलिए कंपनी पुराने मॉडल्स को कम कीमतों पर निकालकर स्टॉक खत्म करना चाहती है। कुछ ऐसा ही हुआ है Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ, अभी इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो अगर आप लंबे समय से फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना देख रहे हैं, लेकिन सही मौके का इंतजार कर रहे थे, तो अब वो समय आ गया है।
अमेज़न इंडिया पर गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अब 1,25,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी लॉन्च की कीमत 1,64,999 रुपए थी। यानी ग्राहकों को सीधा 39,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक का EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 1,500 रुपए की छूट मिलेगी। इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत 1,24,199 रुपए हो जाती है। कुल मिलाकर, बैंक ऑफर और प्राइस कट मिलाकर 50,000 रुपए से ज्यादा की बचत हो रही है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च कर दी Galaxy Watch8 और Galaxy Watch8 Classic, डिजाइन और फीचर जीत लेंगे दिल
Galaxy Z Fold 6 तकनीक और परफॉर्मेंस के मामले में किसी भी तरह से पीछे नहीं है। इसमें 6.3-इंच की कवर स्क्रीन और 7.6-इंच की इनर फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP OIS मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर स्क्रीन पर 10MP का कैमरा और इनर स्क्रीन पर 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है। इसमें 4400mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप लेटेस्ट फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के पीछे नहीं भागते और एक प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं, तो Galaxy Z Fold 6 की यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च के बाद मिल रही इस भारी छूट के साथ Galaxy Z Fold 6 एक बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग ने नए नवेले Galaxy Z Flip 7 FE से उठाया पर्दा, देखें कैसे हैं फीचर्स