टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन, दो सेल्फी कैमरा, अचानक 60 हजार रुपये गिर गया इस धाकड़ फोन का प्राइस, सुनहरा मौका

Updated on 09-Jan-2026

सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट लगातार चर्चा में बना हुआ है। पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Fold 7 अपने समय का सबसे पतला फोल्डेबल फोन माना गया था, लेकिन इसके बावजूद Galaxy Z Fold 6 आज भी एक दमदार और परफेक्ट डिवाइस के रूप में बाजार में टिका हुआ है। खास बात यह है कि अब इस प्रीमियम फोल्डेबल फोन पर अमेज़न पर भारी छूट देखने को मिल रही है, जिससे यह डील और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है। अगर आप लंबे समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है।

Galaxy Z Fold 6 पर सुनहरी डील

अमेज़न पर Samsung Galaxy Z Fold 6 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। यह फोन अपने लॉन्च प्राइस 1,64,999 रुपये के मुकाबले अब 1,04,799 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इसके अलावा अगर आप एक्सचेंज डील में अपना पुराना फोन देना चाहें, तो यहां भी आपको 43,300 रुपये तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिल रहा है। अब तक की सबसे बड़ी इस छूट के साथ यह स्मार्टफोन सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Galaxy Z Fold 6 के स्पेक्स और फीचर

फीचर्स की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की फोल्डेबल Dynamic LTPO AMOLED 2X इनर डिस्प्ले दी गई है, जबकि बाहर की ओर 6.3 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं और इनमें 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Adreno 750 GPU के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है जो OIS सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 4MP का कवर कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Galaxy Z Fold 6 में 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Galaxy Z Fold 6 लेना चाहिए या नहीं

अगर खरीदने की बात करें, तो मौजूदा कीमत पर Samsung Galaxy Z Fold 6 एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है। दमदार Snapdragon प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Galaxy AI जैसे एडवांस फीचर्स के साथ यह फोन अब भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। ऐसे में जो यूजर्स कम कीमत में प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन का अनुभव लेना चाहते हैं, उन्हें इस डील के बारे में एक बार ज़रूर सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: आत्मा को झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 50 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर, दिमाग घुमा देने वाली है एंडिंग, IMDb रेटिंग तगड़ी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :