Samsung Galaxy S25 Series को सैमसंग की ओर से लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी अपने अगले बड़े लॉन्च पर काम कर रही है। असल में, यह फोन Foldable Phone होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Series के नए फोन्स को लॉन्च कर सकती है। इन फोन्स में इस बार बहुत कुछ नया होने वाला है। इस सीरीज में चार फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 इसके अलावा एक Triple Foldable Phone और इसके अलावा एक FE Edition भी Flip Model के तौर पर आ सकता है। हालांकि, इस सीरीज में इतने फोन्स का लॉन्च पहली बार ही सामने आ रहा है, इसके अलावा Exynos के इस चिपसेट के साथ यह Flip Phone कंपनी का पहला फोन भी होने वाला है। आइए जानते है कि इस फोन के बारे में अभी तक क्या क्या सामने आया है।
अगर SamMobile की मानें तो Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा फोन होने वाला है, जो Z Series में Exynos Chipset पर लॉन्च होगा। दोनों ही Z Series के फोन्स में आपको यह प्रोसेसर मिल सकता है। अभी तक सामने आया है कि कंपनी इन फोन्स में और कंपनी की परंपरा को भी देखते हैं तो सामने आता है कि यह फोन्स में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल करता आया है।
अभी हाल ही में Exynos 2500 को पेश किया गया था, इसी कारण ऐसा हो सकता है कि इस सीरीज के फोन्स में इस प्रोसेसर को शामिल कर लिया जाए। यह प्रोसेसर दूसरी पीढ़ी का है और इसे 3nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। यह कंपनी का खुद का प्रोसेसर है, कंपनी का कहना है कि इसमें पॉवर और एनर्जी इफिशन्सी मिलती है।
इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि यह 10-core CPU और XClipse 950 GPU से लैस होने वाला है। इसका मतलब है कि इस प्रोसेसर को मात्र एक नॉर्मल स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए नहीं निर्मित किया गया है बल्कि इसके माध्यम से अप बेहतरीन मोबाइल गेमिंग का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा इस प्रोसेसर की टक्कर सीधे तौर पर स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 से होने वाली है।
दिलचस्प बात यह है कि अभी तक सैमसंग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर SamMobile की मानें तो इंडिया और साउथ कोरिया के बाजार में इस फोन यानि Samsung Galaxy Z Flip 7 को Exynos Processor पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अन्य बाजार में जैसे अमेरिका, चीन, और कनाडा जैसे बाजारों में फोन को स्नैपड्रैगन चिपसेट पर ही लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड की फ़ोटो हर बार करती है शर्मिंदा? इस आसान प्रोसेस से बदल डालें तस्वीर, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़