Samsung Galaxy Z Flip 6
सैमसंग अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है और इस बार लिस्ट पहले से ज्यादा लंबी होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बार चार फोल्डेबल डिवाइसेज़ लॉन्च कर सकती है, जिनमें: Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Fold 7, एक ट्रिपल फोल्ड (Galaxy G Fold) और एक सस्ता वेरिएंट Flip FE शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा Galaxy Z Flip 7 की हो रही है, जिसे लेकर नई जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। यह चिपसेट Qualcomm का हाई-परफॉर्मेंस वर्जन है, जिसका खास “for Galaxy” एडिशन Samsung के लिए ओवरक्लॉक किया गया है। एक टिप्स्टर @PandaFlashPro ने बताया है कि Galaxy Z Flip 7 ने इस प्रोसेसर के साथ सभी जरूरी टेस्टिंग जैसे नेटवर्क परफॉर्मेंस सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
Galaxy Z Fold 7 में भी यही प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि Samsung के पास अपना खुद का Exynos 2500 चिपसेट भी है, लेकिन प्रोडक्शन की सीमाओं की वजह से कंपनी ने Qualcomm के प्रोसेसर को चुना है।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G बनाम Oppo F29 5G: 25000 रुपए के अंदर किसे खरीदना फायदे का सौदा? तुलना देखकर बेस्ट चुनें
डिज़ाइन और डिस्प्ले की बात करें, तो Flip 7 में पहले से थोड़े बड़े डिस्प्ले मिलेंगे। इसका बाहरी कवर स्क्रीन 3.6 इंच और मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 6.8 इंच का होगा। पिछले मॉडल Flip 6 में ये स्क्रीन क्रमश: 3.4 इंच और 6.7 इंच की थीं। फोन का साइज़ भी थोड़ा बढ़ा हो सकता है – अब यह 166.6 x 75.2 x 6.9mm का होने की उम्मीद है और कैमरा मॉड्यूल के साथ मोटाई 9.1mm होगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें फिर से डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होने की संभावना है, हालांकि दोनों सेंसर पहले से बेहतर होंगे। Galaxy Z Flip 7 में 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स मिलेंगे। साथ ही खबर यह भी है कि इस बार अंदर की स्क्रीन पर दिखने वाली क्रीज़ (हिन्ज) काफी हद तक कम होगी।
सैमसंग इस नए फोल्डेबल को किफायती प्राइस में लॉन्च करने की योजना में है, जिससे यह और ज्यादा यूज़र्स को आकर्षित कर सके।
यह भी पढ़ें: आम जन की कमर तोड़ देगा आज का सोने का रेट, गिरावट के बावजूद 1 लाख के पार, जानें 22 और 24 कैरेट का भाव