Samsung की फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया सकता है जो Tab S9 series कहलाएगी। अब OnLeaks (via Wolfoftablets) के हवाले से Tab S9 Plus के रेंडर सामने आए हैं। चली जानते हैं कैसा दिखेगा Samsung का यह हाई-एंड टैबलेट:
एक बड़ा अंतर जो आप नोटिस करेंगे वो है Tab S9 Plus के रेन्डर में Galaxy S23 जैसे बैक कैमरा रिंग्स। रियर कैमरा को आईलैंड में नहीं रखा गया है। बल्कि ये काफी करीब हैं लेकिन अलग-अलग हैं।
यह काफी हद तक Tab S8 series के डिजाइन से मिलता है।
Samsung Galaxy टैबलेट में 12.4 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। सभी साइड्स पर बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। एक लंबी साइड पर सेल्फ़ी कैमरा को रखा जाएगा।
बैक पर दो कैमरा मिलेंगे। इसके अलावा, S पेन के लिए जगह दी जाएगी।
टैबलेट का डायमेंशन 285.4 x 185.4 x 5.64mm होगा। इसके अलावा, सैमसंग एक USB-C पोर्ट, क्वाड-स्पीकर ग्रिल भी जोड़ सकता है लेकिन हेडफोन जैक की कमी मिलने वाली है।
Samsung Galaxy Tab S9 Plus में छोटे अपग्रेड मिल सकते हैं। इसके बारे में आगे अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।