इस टैब को पिछले साल एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था. वाई फाई अलायंस सर्टिफिकेशन के मुताबिक Samsung इस डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर टेस्टिंग कर है. टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे डिवाइस के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
वाई फाई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में Wi-Fi a/b/g/n (2.4GHz और 5GHz) और वाई फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है. इसके अलावा कोई स्पेशिफिकेशन इस लिस्टिंग में मौजूद नहीं है.
चूंकि अब डिवाइस को वाई फाई सर्टिफिकेशन मिल चुका है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही डिवाइस के लिए इसे रोल आउट कर दिया जाएगा. Samsung Galaxy Tab A 10.1 में 10.1 इंच WUXGA (1920 X 1200 pixel) डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में 1.6 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है.
इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इसके अलावा यह टैबलेट 4G LTE, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS/GLONASS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट से लैस है. इस टैबलेट का मेजरमेंट 155.3 x 254.2 x 8.2 mm है और वजन 525 ग्राम है.